gtag('config', 'UA-178504858-1'); रींवा रांची राजमार्ग पर गढ्ढों को पाटने के लिए डाल रहे मिट्टी। - सोन प्रभात लाइव
आम मुद्दे

रींवा रांची राजमार्ग पर गढ्ढों को पाटने के लिए डाल रहे मिट्टी।

विंढमगंज – सोनभद्र

पप्पू यादव/ जितेंद्र चन्द्रवंशी- सोनप्रभात

  • विंढमगंज थाना क्षेत्र के जोरुखाड़ गांव में जिला पंचायत सदस्य ने बंद कराया काम।
  • मानक के विपरीत नहीं कराने दिया जाएगा निर्माण कार्य।- जिला पंचायत सदस्य 

विंढमगंज ,सोनभद्र। |रींवा रांची नेशनल हाईवे पर स्थित जानलेवा गढ्ढों में तब्दील दुद्धी विंढमगंज मार्ग पर इन दिनों विभाग के द्वारा सड़क को गड्ढामुक्त करने के लिए इन गढ्ढों में मिट्टी डालकर पाटने का काम किया जा रहा है| मजे की बात है , कि सड़क की पटरियों के आसपास की मिट्टी को ही जेसीबी से खुदाई कराकर उसे गढ्ढों में डाल दिया जा रहा है| इसे लेकर विंढमगंज जिला पंचायत क्षेत्र के सदस्य जगदीश यादव ने शनिवार को मौके पर पहुंच उच्चाधिकारियों को सूचित करते हुए काम बंद करा दिया और कहा कि घटिया निर्माण किसी भी दशा में नहीं होने दिया जाएगा|

साथ ही उन्होंने कहा कि इन दिनों सड़क पर बने जानलेवा गढ्ढों में आय दिन गिरकर राहगीर चुटहिल हो रहे हैं| श्री यादव ने कहा कि इन गढ्ढों में सोलिंग व गिट्टी डालने के बजाय विभाग मिट्टी डालकर महज खानापूर्ति कर रहा है|ऐसे में बरसात होने के बाद पूरी सड़क फिसलन भरी कीचड़ से पट जाती है वहीं बारिश खुलते ही मार्ग पर धूल ही धूल उड़ता है , जिससे रहवासियों के सामने कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं , साथ ही सड़क के आसपास के खेतों में लगी फसलें भी प्रदूषण की मार झेलने को विवश हैं|

उन्होंने आरोप लगाया कि कार्य स्थल पर विभाग का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी के उपस्थित नहीं रहने के कारण कार्यदायी संस्था के लोग मनमानी कर रहे हैं|उन्होंने कहा कि मानक के विपरीत किसी भी दशा में निर्माण कार्य नहीं होने दिया जाएगा|इस संबंध में विभाग के एक्सइएन ए के सिंह का कहना है कि दुद्धी विंढमगंज मार्ग पर गढ्ढों में मिट्टी डालकर पाटने की जानकारी उन्हें दी गई है|उन्होंने कहा कि ऐसा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी साथ ही जिन स्थानों पर मिट्टी डाला गया है उसे हटवाने के बाद उसमें सोलिंग डालकर सड़क को गड्ढामुक्त किया जाएगा|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close