लकड़ी लदी टिपर अनियंत्रित होकर पलटी।

- पतगढ़ी नाले के पास वन निगम की लकड़ी लदी टिपर अनियंत्रित हो कर पलटी, सवार बाल- बाल बचे।
डाला- सोनभद्र
संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरि
डाला।सोनभद्र – चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत वन रेंज डाला में पतगढ़ी नाले के पास वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर सुबह लगभग 4 बजे रेनुकूट वन प्रभाग के बिना से वन निगम की लकड़ी लाद कर मारकुंडी डिपो जाते समय लकड़ी लदी टिपर अनियंत्रीय होकर पलट गई । जिसमे ड्राईवर राम शुभग पुत्र राम दयाल निवासी नौटोलिया थाना चोपन व सवार वन निगम के लकड़ी बिक्रेता बलराम पुत्र अशोक व शक्तिराज पुत्र राजेन्द्र निवासी बिना बार- बाल बच गए ।
ड्राईवर व सवार में एक बच्चा भी था जो अपने पापा के साथ घूमने चला गया था सूचना पर पहुंचे वन रेज डाला के क्षेत्रय वन प्रभारी अनिल सिंह मय फोर्स के साथ घटना स्थल पहुंच जायजा लिया जिसमे ड्राइवर कही भाग गया था। बाद में कुछ स्थानीयों ने बताया कि कुछ परेशान लोग जवारीडाड की तरफ जा रहे है । जहां बन बिभाग की टीम पहुच कर घायल ड्राईवर को उनके परिजनों के हवाले कर दिया घटना में कोई जान माल का नुकसान नही हुआ है।