कोटा ग्राम पंचायत को मिला मंडल का प्रथम दर्जा।

संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरि- सोनप्रभात
डाला / – चोपन ब्लाक के ग्राम पंचायत कोटा में ग्राम प्रधान मुरहिया देवी के पुत्र पवन जायवाल के नेतृत्व में PWD निर्माण खंड 2 के गठित टीम द्वारा टोला गुरमुरा में अटल आवाशिय विद्यालय के शुभारम्भ की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गयी। जिसमें 1000 छात्र छात्राओं को पढ़ने की व्यवस्था को देखते हुए EPC मॉडल स्वरूप अंतर्गत 5.23 हेक्टेयर में 66.67 करोड़ की लागत से श्रम विभाग रेनुकूट की देख रेख में कार्य कराया जाएगा । जिसमे मेन सड़क से विद्यालय तक 7 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण भी होना है।
PWD निर्माण खंड 2 के जे.ई. ए. के .गुप्ता व गोपाल जी के द्वारा निरीक्षण कार्य करते हुए रास्ते की पैमाइस के सम्बंध में ग्रामीणों से बात की गई, परन्तु अभी तक रास्ते का मुआवजा न होने के कारण रास्ते का विकल्प नही मिल सका। जिसके सामाधान के लिए सम्बन्धित अधिकारी ने बताया कि इसे श्रम विभाग ही क्लियर करेंगा तभी इसके रास्ते का समाधान हो सकेगा और काम जल्द से जल्द चालू किया जा सकेगा।