gtag('config', 'UA-178504858-1'); प्रधानमंत्री पर आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट करने वाली महिला के खिलाफ भाजपा मंडल महामंत्री ने की आई टी एक्ट के तहत एफआईआर। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

प्रधानमंत्री पर आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट करने वाली महिला के खिलाफ भाजपा मंडल महामंत्री ने की आई टी एक्ट के तहत एफआईआर।

Story Highlights

  • BJP Mandal General Secretary FIR under IT Act against woman posting objectionable Facebook on Prime Minister.
  • -ट्विटर पर भी पोस्ट को टैग कर यूपी पुलिस और सोनभद्र पुलिस को किया मेंशन, मिले कार्यवाही के निर्देश।
  • – प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के दिन का है, विवादित फेसबुक वॉल पोस्ट।
  • -सूत्रों के अनुसार पोस्ट करने वाली महिला मोर्चा सपा नेत्री है।

दुद्धी- सोनभद्र
जितेंद्र चन्द्रवंशी- सोनप्रभात

दुद्धी सोनभद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर एक महिला द्वारा आपत्तिजनक पोस्ट डाले जाने को संज्ञान लेकर भारतीय जनता पार्टी के मंडल महामंत्री मनीष कुमार जायसवाल ने दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र में प्रभारी निरीक्षक दुद्धी पंकज कुमार सिंह को आपत्तिजनक पोस्ट पर प्राथमिकी दर्ज कराए जाने को लेकर तहरीर दी। जिस पर संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी द्वारा आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत महिला पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में पुलिस जुटी।

ट्विटर पर भाजपा मण्डल महामंत्री द्वारा किया गया शिकायत- साभार -: ट्विटर

बतादें कि ट्विटर हैंडल पर भी यूपी पुलिस और सोनभद्र पुलिस के ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट करने वाले के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई। जिस ट्वीट को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भारी संख्या में रिट्वीट कर मामले को संज्ञान लेकर कार्यवाही की मांग की गई। जिस पर यूपी पुलिस ने प्रतिक्रिया देते हुए सोनभद्र पुलिस को ट्विटर के माध्यम से निर्देशित किया जिसके सापेक्ष में सोनभद्र पुलिस की भी प्रतिक्रिया आयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close