शिवाजी तालाब पर जान जोखिम में डालकर अबोध बच्चे बोटिंग कर रहे, सावधान : जन -धन की कभी भी हो सकती है बड़ी हानि।

दुद्धी – सोनभद्र
जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र कोतवाली अंतर्गत प्राचीन शिवाजी तालाब पर नाबालिक अबोध बच्चे बोटिंग तालाब में खुलेआम कर रहे हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। प्रशासन तत्काल इसका संज्ञान ले और सुरक्षा व्यवस्था की पड़ताल हो और नगर पंचायत दुद्धी बोट का रख-रखाव अपनी निगरानी में करें जिससे राजस्व की प्राप्ति भी होगी और तालाब पर पर्यटन को बढ़ावा भी मिलेगा।
साथ ही किसी भी प्रकार के जनधन की हानि को होने से रोका जा सकेगा । स्थानीय लोगों को भी अपने बच्चों पर निगरानी करने की जरूरत है, खबर लिखे जाने तक बच्चों को समझा-बुझाकर हटा दिया गया था। परंतु भविष्य में सावधान रहने की आवश्यकता है क्योंकि पानी गहरा है, जिसमें डूबने से जनधन की हानि हो सकती है ।