और जब अचानक रेणुकूट में होने लगी पत्थरों की बारिश ?

संवाददाता:- यू.गुप्ता/ सोन प्रभात
सोनभद्र। रेणुकूट रेलवे द्वारा दोहरीकरण कार्य में बीते शनिवार 5 अगस्त को दोपहर पहाड़ को तोड़ने के लिए की गई ब्लास्टिंग में, बड़े-बड़े पत्थर दर्जनों घरों पर जा गिरे।

इससे आसपास के रहने वाले कई सीमेंटेड सीट वाले घर क्षतिग्रस्त हो गए। विस्फोटक इतना तीव्र था कि कार्यस्थल से करीब 400 से 500 मीटर दूर नेशनल हाईवे की सड़क तक पत्थर जाकर के गिरे। इस घटना में जहाँ कई व्यक्ति जख्मी हो गये। वहीं सड़क किनारे खड़ी कई कारों का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। आसपास रहने वाले निवासी कार्य स्थल पर पहुंचकर के कार्य करने वाली संस्था के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। सूचना मिलने पर रेलवे के मौजूद अधिकारियों के नुकसान की भरपाई का आश्वासन दिया।

आपको बताते चलें कि रेणुकूट जोगीडीह प्रखण्ड पर रेलवे लाइन दोहरीकरण का कार्य चल रहा है। शनिवार को दोपहर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6 और 7 में अचानक तब भगदड़ मच गया जब लोगो के घरों पर पत्थर गिरने लगे। पहले तो लोग बचने के लिए घरों में सुरक्षित जगह खोजने लगे पत्थर गिरने की आवाज बंद होने के बाद लोग घरों से निकले तो, घरों की छतों, गलियों में बड़े-बड़े नुकीले पत्थर देखकर वहां के निवासी देख कर के सन्न रह गए।

वहां के निवासियो ने बताया कि रेलवे बीते 2 महीने से इलाके में विस्फोटक लगाकर ब्लास्ट कर रहा है, लेकिन शनिवार को अचानक दोपहर 3:00 बजे के लगभग हम आगे के साथ लोगों के घरों पर पत्थर गिरने लगे इससे दर्जनों घरों को नुकसान पहुंचा है। आपको बताते चलें कि रेणुकूट में दोपहर का समय होने के चलते लगभग लोग अपने घरों में ही रहते हैं और इस समय आराम करते हैं। इस घटना में कई व्यक्ति को चोट लगी है। इसे लेकर रेलवे के अधिकारियों ने पीड़ितों का सर्वे कराकर उचित समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर रेलवे के असिस्टेंट इंजीनियर संजय कुमार, मनोज कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में वहां के निवासी उपस्थित थे।