gtag('config', 'UA-178504858-1'); प्रभारी निरीक्षक की गाड़ी के धक्के से वृद्ध घायल, इलाज की जगह अन्य लोगो द्वारा धमकी देने का आरोप। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

प्रभारी निरीक्षक की गाड़ी के धक्के से वृद्ध घायल, इलाज की जगह अन्य लोगो द्वारा धमकी देने का आरोप।

  • घायल वृद्ध को प्रभारी निरीक्षक ने लावारिस कह करा दिया बभनी अस्पताल में भर्ती।

बभनी – सोनभद्र 

उमेश कुमार- सोनप्रभात

बभनी। थाना क्षेत्र के रेनुकुट अंबिकापुर मुख्य मार्ग पर संतोष गुप्ता के घर के पास आसनडीह में शनिवार की शाम तकरीबन 6 बजे एक वृद्ध को घायल अवस्था में प्रभारी निरीक्षक अभय नारायण तिवारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में ले जाकर भर्ती कराया।

जिसके बाद वृद्ध के परिजनों ने सेलफोन के माध्यम से प्रभारी निरीक्षक से पूछा की आपकी गाड़ी से मेरे दादा को धक्का लगा है उन्हें आप लोगो ने कहा भर्ती कराया है जिस पर प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि वृद्ध रोड के किनारे घायल अवस्था में लावारिस पड़ा था जिसे हम लोग अपनी गाड़ी में लाकर बभनी अस्पताल में भर्ती कराया हैं लेकिन जब घायल वृद्ध साधुचरण पुत्र भिखारी राम उम्र 75 वर्ष ग्राम छिपिया थाना बभनी के घटना स्थल पर मौजूद आस-पास के लोगो व परिजनों ने जानकारी देकर बताया कि प्रभारी निरीक्षक बभनी की गाड़ी थी जिससे मेरे दादा को धक्का लगा है और वह घायल है जिस घटना के चश्मदीद गवाह वृद्ध परिजन व आसपास के दर्जनों लोग बता रहे हैं जिस थाने की गाड़ी में चालक का कार्य अशोक कुमार कर रहे थे जिस दौरान वृद्ध का नाती श्याम लाल व उसकी पत्नी भी घटना स्थल के पास मौजूद थी और घटना को करीब से देखा था। वृद्ध के नाती श्यामलाल पुत्र रामधनी उम्र 25 वर्ष व रीतादेवी पत्नी श्यामलाल ने बताया कि जब हम लोगों ने प्रभारी निरीक्षक बभनी से इलाज हेतु मदद मांगने हेतु सम्पर्क किया तो उन्होंने दादा को घायल अवस्था मे रोड के किनारे लावारिस पड़ा था और दिनभर कितने एक्सिडेंट होते रहते हैं तो हम लोगों का बस यही काम है कि हम केवल मरीज ढोते रहें ऐसा कहते हुए मरीज को अस्पताल छोंड़कर चले गए, जहा रात्रि में मौके पर अस्पताल परिसर में कोई डाक्टर व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद नहीं थे।

काफी समय बाद जब भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया जिसके बाद चिकित्सकों ने आकर सभी बन्द पड़े अस्पताल के तालो को उपचार हेतु खोला वही थानाध्यक्ष के द्वारा वृद्ध मरीज का उपचार न कराए जाने के बजाय इंकार करने व थाने के अन्य व्यक्ति के द्वारा गाली गलौज करने को लेकर परिजनों सहित ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close