gtag('config', 'UA-178504858-1'); कनहर परियोजना का हाल जानने अलसुबह पहुंचे उपजिलाधिकारी रमेश कुमार। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचारआम मुद्देखेती-किसानी

कनहर परियोजना का हाल जानने अलसुबह पहुंचे उपजिलाधिकारी रमेश कुमार।

  • 👈स्पिलवे निर्माण में गिट्टी ,सीमेंट की गुणवत्ताव व मिट्टी से बांध निर्माण का लिया जायजा। तत्पश्चात पुनर्वास कॉलोनी पहुंचे।

दुद्धी – सोनभद्र 

जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात

दुद्धी, सोनभद्र- उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण उपक्रम कनहर सिंचाई परियोजना का औचक निरीक्षण करने अल सुबह उप जिलाधिकारी रमेश कुमार पहुंचे।  स्पिलवे के निर्माण कार्य में प्रयुक्त किए जा रहे सीमेंट, गिट्टी, बालू आदि की गुणवत्ता की जांच की।  जिसमें कार्यदाई संस्था के एच एस इंफ्रा लिमिटेड एवं निर्माण कार्य में भूमिका निभाने वाले कर्मचारियों को गुणवत्ता को लेकर दिशा निर्देश एसडीएम दुद्धी द्वारा दिया गया।

पुनर्वास कॉलोनी के सी ब्लॉक में बन रहे नाले के निर्माण में प्रयुक्त होने वाली सामग्री जिसमें कार्यदाई संस्था के लोगों द्वारा बताया गया कि गिट्टी डाला एवं बालू क्वेरी से मंगाया गया है, जिसका भण्डारण अमवार स्थित बैचिंग प्लांट में किया गया है। वहीं से कंक्रीट निर्माण कर सीधे निर्माण कार्य पर भेजा जाता है।

प्राथमिक विद्यालय में भी उप जिलाधिकारी पहुंचे और विद्यालय में ताला लटकता हुआ पाया गया,  स्थानीय ग्रामीणों द्वारा भी बताया गया कि कोरोना संक्रमण के पहले से ही विद्यालय बंद पड़ा है। जिसके बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया और पास में ही बन रहे विस्थापितों के लिए आवास पर भी पहुंचे।

स्थानीय ग्रामीण से वार्ता में बताया गया कि नोटिस के बाद भी कई विस्थापित खेती के लालच में आना जाना हो रहा है, और बहुत सारे लोग अपने अपने प्लाट पर जा रहे हैं। बहुत लोग निकटवर्ती सटे राज्य के बॉर्डर में भी अपना घर बनवा लिए हैं। पुनर्वास डी ब्लॉक के स्थानीय फुलकेश्वर पुत्र तरेगन के निर्माणाधीन आवास को भी देखा।  मौके पर मौजूद हैंडपंप के सामान गायब पाए जाने एवं आसपास कार्यदाई संस्था द्वारा निर्मित नाली के गुणवत्ता की जानकारी बाबत आवश्यक निर्देश दिया।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन बनकर तैयार है, उसमें तमाम सारी खामियों को लेकर दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक को भी आवश्यक जीवन रक्षक दवाइयों सहित स्टाफ की तैनाती कर अस्पताल संचालित करने का निर्देश दिया। डूब क्षेत्र में मंदिर और मस्जिद श्मशान घाट आदि के भी बारे में चर्चा और स्थल का निरीक्षण उप जिलाधिकारी द्वारा किया गया और ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर प्रशासन की मंशा अनुरूप कार्य करने की ताकीद दी।

  • अचानक एसडीएम के निरीक्षण पर पहुचने से ग्रामीणों में चर्चाओं का माहौल देखा गया- 

उप जिलाधिकारी के अचानक पहुंचने पर ग्रामीणों में भी चर्चाएं खास रहा कि आमजन से सामान्य और सलीके से मुलाकात कर एसडीएम द्वारा संवाद स्थापित कर समस्याओं से रूबरू जिस तरीके से हुए, लोगों के चेहरे पर अधिकारी के प्रति प्रसन्नता देखी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close