कलयुगी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।

म्योरपुर/ सोनभद्र – पंकज सिंह – सोन प्रभात
म्योरपुर थाना क्षेत्र के कुशमाहा गांव में शनिवार रात्रि में कुल्हाड़ी से पत्नी की हत्या करने वाले कलयुगी पति को म्योरपुर पुलिस ने घटना के 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

म्योरपुर थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार त्रिपाठी ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने के बाद मौके पर बोरी में बन्द कर आरोपी द्वारा शव छुपाये जाने का प्रयास किया गया था अपर पुलिस अधीक्षक व दुद्धी क्षेत्राधिकारी के कुशल नेतृत्व में आज मृतिका रीता के पिता श्याम बिहारी चौधरी पुत्र केशवर चौधरी के तहरीर पर मामला दर्ज कर मु.द.मा संख्या 98/2022 धारा- 302.301के तहत दर्ज कर आरोपी पति पप्पू पटेल पुत्र नरेश पटेल निवासी कुशमाहा को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक बृजेश कुमार पांडेय,उपनिरीक्षक तेरसू सिंह यादव,हे. का.अहमद अली खान,का.मुकेश सरोज मय फोर्स मौजूद रहे।