बभनी में आरडीएम निजी चिकित्सालय का हुआ उद्घघाटन।

बभनी – सोनभद्र / उमेश कुमार – सोनप्रभात
बभनी। स्थानीय थाना क्षेत्र कस्बा में सोमवार को जनता महाविद्यालय के ठीक सामने क्षेत्र के पिछड़े,आदिवासी समुदाय बाहुल्य इलाको के समस्त ग्रामीणों के इलाज में सुविधा हेतु निजी चिकित्सालय का भव्य उदघाटन किया गया। जहां अच्छी सुविधाओ से युक्त पध्दति व उच्च कोटि के डॉक्टरो की टीम द्वारा क्षेत्र के लोगो की इलाज सुनिश्चित व समुचित प्रबन्ध के साथ उपलब्ध रहेगी। जिससे क्षेत्र में बीमारी की मार झेल रहे लोगो को सही समय पर सही इलाज देकर जीवनदान दिया जा सके जिसके लिए बभनी में जनता महाविद्यालय के ठीक सामने आरडीएम हॉस्पिटल&सर्जिकल सेंटर का उद्घघाटन विकास चौबे जी के नेतृत्व में किया गया।
वही अस्पताल में उद्घघाटन के दौरान रहे चिकित्सक डॉ.विजय शुक्ल ने बताया कि हमारे यहा क्षेत्र के लोगो को बेहतर इलाज मुहैया करना पहली प्राथमिकता होगी.वही इस हॉस्पिटल में उच्चकोटि इलाज के साथ साथ, नेत्र रोग विभाग ,नाक कान व गला विभाग, शल्य चिकित्सा विभाग, नवजात शिशु एवं बाल रोग ,स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग, चर्म रोग विभाग ,हड्डी रोग विभाग ,पीडियाट्रिक सर्जरी, आदि इलाजों की समुचित प्रबन्ध किया गया है।इस दौरान अस्पताल के उदघाटन कार्यक्रम में विकाश चौबे, शनि शुक्ला, सुरेंद्र पाण्डेय, रमेश पाण्डेय,आलोक रंजन, बबलू, डॉ विजय शुक्ला, डॉ सिद्धार्थ शंकर मिश्रा, समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे।