वैश्य महासम्मेलन जिला इकाई सिंगरौली द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह सामुदायिक भवन में सम्पन्न।

- नृत्य, गीत ,संगीत ने मोहा दर्शको का मन,
देर रात तक थिरके वैश्य परिवार।
विंध्य नगर – सिंगरौली / सुरेश गुप्त ग्वालियरी – सोन प्रभात
14 मार्च को वैश्य महासम्मेलन जिला इकाई सिंगरौली द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में सैकड़ों परिवार ने सम्मिलित होकर रंगोत्सव धूम धाम से मनाया!! विंध्य नगर स्थित नव जीवन विहार के सामुदायिक भवन में नृत्य, गीत ,संगीत, से सभागार होली मय हो गया, वैश्य समाज के लोगों बच्चो द्वारा एक से एक बढ़कर प्रस्तुति दी गई वही महिलाओं ने अपने नृत्य, भजन, गायन से सभी को थिरकने को मजबूर कर दिया।

सर्वप्रथम प्रथम पूज्य गणपति मां लक्ष्मी जी सहित सभी देव गणों की पूजा राजाराम केशरी ( जिला अध्यक्ष वैश्य महासम्मेलन) श्री मति आरती बंसल ( समाजसेवी एवम प्रदेश कार्य समित सदस्य) संजीव अग्रवाल ( व्यापारी नेता एवम प्रदेश कार्य समिति सदस्य) सत्य नारायण बंसल ( जिला प्रभारी) श्री मती पूनम गुप्ता ( संभागीय प्रभारी) अनीता गुप्ता ( जिला अध्यक्ष महिला) तृप्ति अग्रवाल ( महिला प्रभारी )आशुतोष सोनी ( जिला अध्यक्ष युवा) कमलेश सोनी (महासचिव युवा )आदि गण मान्य लोगो द्वारा गई!! महिलाओं ने भजन तथा सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ कर समाज के लिए मंगल कामना की गई।

तत्पचात उपस्थित वैश्य समाज के लोगो का हार्दिक स्वागत करते हुए जिला अध्यक्ष राजाराम केशरी ने होली पर्व पर बधाई देते हुए एकजुटता पर बल दिया!! फिर प्रारंभ हुआ रंगारंग कार्यक्रम में बच्चों ने अपने मनोहारी नृत्य से सबका मन मोह लिया!! संजीव अग्रवाल ने अपने मधुर आवाज में होली के गीत गाकर झूमने पर विवश कर दिया!!
हाऊजी में सभी पुरुष महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया, जिसमे आयुषी गुप्ता ने दो श्रेणी में विजय हासिल की !! अंत में ऑर्केस्ट्रा के धुन पर उपस्थिति सभी वैश्य परिवारों ने जमकर नृत्य किया एवम टीका और गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई दी!! मंच का सफल संचालन श्री मती पूनम गुप्ता, आशुतोष सोनी ने किया !! उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने सभी प्रतिभागियो को पुरस्कार एवम सम्मान प्रदान किया।

इस वृहद आयोजन को सफल बनाने में राजाराम केशरी,श्रीमती आरती बंसल, संजीव अग्रवाल ,सत्यनारायण बंसल , श्री मती पूनम गुप्ता, श्री मती अनीता गुप्ता, आषुतोष सोनी, कमलेश सोनी,सहित तृप्ति अग्रवाल, तारा चंद्र कारीवाल , जगदीश कटारे जी का विशेष योगदान रहा साथ ही सुनीता गुप्ता ( जिला महामंत्री महिला) ज्योति चौरसिया,सीमा केशरी,सरला सोनी, अनीता सोनी,अर्चना सोनी, उमा गुप्ता,सुनीता गुप्ता,रानी केशरी,सरोज केशरी, पूजा गुप्ता,आरती गुप्ता,मंजू कटारे, नीलम कटारे,सुधा गुप्ता,निशा बंसल,संजू गुप्ता,कंचन गुप्ता, अर्चना कारीवाल, रेखा कश्यप सहित सैकड़ों वैश्य जन उपस्थित रहे।
