कुल्हाड़ी से हुए जानलेवा हमले में पुलिस द्वारा दोषियों को बचाने का आरोप।

जितेंद्र चन्द्रवंशी- दुद्धी -सोनभद्र /सोनप्रभात
- सोनप्रभात ने घटने की खबर प्रकाशित किया था, शिकायत कर्ता ने आरोप लगाया कि सिर्फ एक व्यक्ति पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज किया है, जबकि हमलावर 1 से अधिक थे।
घटना की खबर -:
दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत जोरूखाड़ विंढ़मगंज निवासी जमुना गौड़ पुत्र स्वर्गीय जगधारी ने आरोप लगाया है, कि गत दिनों जमीन पर जबरन कब्जा करने के नियत से कुल्हाड़ी से मुझ पर प्राणघातक हमला लोगों द्वारा किया गया। जिसमें मैं बुरी तरह जख्मी और खून से लथपथ परिजनों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया गया , जिन लोगों के द्वारा मुझ पर सुनियोजित तरीके से हमला किया गया उसमें मेरे पत्नी से प्रार्थना पत्र मनमाना लिखवा कर सिर्फ 1 लोगों पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज दिनांक 19 .06. 2020 को शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर गलत तरीके से की गई ।
जबकि हमले में, पान कुँवर पत्नी रामदेनी , रामधनी पुत्र तुलसी , पप्पू पुत्र राम देनी, अनुज पुत्र रामनरेश, विमला देवी पुत्री रामनरेश , रेशम कुमारी पुत्री रामनरेश , लीला देवी पत्नी रामनरेश जो घटना के वक्त हमले में शामिल थे ऐसे लोगों को विंढमगंज पुलिस के द्वारा बचाए जाने का आरोप लगाया जा रहा है।
सोन प्रभात न्यूज़ के द्वारा घटना का कवरेज किया गया था। जिस पर विंढ़मगंज पुलिस के द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई थी , जनपद सोनभद्र में आदिवासियों की जमीन पर कब्जे कई घटनाएं दिन प्रतिदिन विराट रूप ले रही और शिकायतकर्ता का यह कहना की दोषी लोगों को बचाया जा रहा है।
यह एक गंभीर और जांच का विषय है पीड़ित व्यक्ति के आरोप की गंभीरता पूर्वक जांच उपरांत आवश्यक कार्यवाही हो जिससे शिकायतकर्ता को न्याय पर विश्वास बना रहे अन्यथा कानूनी दांवपेच के भोले भाले आदिवासी यूं ही शिकार होते रहेंगे ।