अमवार चौकी इंचार्ज एवं प्रधान गंभीरा प्रसाद नें नाचनटाड़ में क्रिकेट मैच का किया उद्घाटन।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
दुद्धी जनपद सोनभद्र तहसील अंतर्गत विकासखंड दुद्धी के न्यू स्टार क्लब लाम्बी नाचनटाड़ में आज दिनांक 2-3-2021 को उदघाट्न चौकी इंचार्ज अमवार व ग्राम प्रधान गम्भीरा प्रसाद द्वारा किया गया।
उद्घाटन मैच में खेल भावना का प्रदर्शन करने और स्वस्थ शरीर में खेल के महत्व को भी चौकी इंचार्ज ने विस्तार से खिलाड़ियों एवं आम जनों के बीच में रखा, ग्राम प्रधान गंभीरा प्रसाद ने खेल खेल में व्यक्ति को आपसी सामंजस्य बैठाने के गुर का प्रादुर्भाव होता है खेल जीवन में अनिवार्य रूप से उपयोगी है, खेल से लगाव ग्रामीण क्षेत्रों का बढ़ेगा और युवा नशा आदि गलत कार्यों की ओर नहीं जाएंगे, क्रिकेट का आयोजन किए जाने पर स्थानीय ग्रामीणों एवं युवाओं में भी जोश देखा गया।
इस मौके पर कृष्णानंद,रामलाल, आलम चंद, ग्राम प्रधान लांबी विजय कुमार प्रजापति आदि लोग मौजूद रहे l