gtag('config', 'UA-178504858-1'); महिला मिशन पर हेल्पलाइन नंबर 1090, 181,  1076, 112, 1098 का उपयोग कर आत्मविश्वास से जियें - एनएसएस कार्यक्रम प्रभारी प्रोफेसर आरजू सिंह - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

महिला मिशन पर हेल्पलाइन नंबर 1090, 181,  1076, 112, 1098 का उपयोग कर आत्मविश्वास से जियें – एनएसएस कार्यक्रम प्रभारी प्रोफेसर आरजू सिंह

  • 👉महिला अधिकार पर संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों पर राजनीति शास्त्र के डॉक्टर अजय सिंह ने विस्तार से प्रकाश डाला।

दुद्धी – सोनभद्र – जितेंद्र चन्द्रवंशी / सोनप्रभात

दुद्धी सोनभद्र भाऊराव देवरस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुद्धी, सोनभद्र के राष्ट्रीय सेवा योजना चतुर्थ एकदिवसीय शिविर का आयोजन आज दिनांक 5 मार्च 2021 को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नीलांजन मजूमदार के निर्देशन में हुआ। जिसमें मिशन शक्ति पर एक गोष्ठी का आयोजन हुआ।

सर्वप्रथम कार्यक्रम अधिकारी आरजू सिंह ने मिशन शक्ति पर प्रकाश डालते हुए स्वयंसेवियों को महिला हेल्प लाइन नंबर जैसे 1090, 181,1076,112,1098,102 तथा 108 पर चर्चा किया। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि मिशन शक्ति का प्रमुख ध्येय महिलाओं के सशक्तिकरण से है।शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा हर तरह से उनको सशक्त करना ही केंद्र में है।

इसी क्रम में राजनीति शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ.अजय कुमार ने संविधान में प्रदत्त महिला संरक्षण पर बात करते हुए स्वयंसेवियों खास कर बच्चियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप अपनी शक्ति को पहचानिए और उसका सही प्रयोग करिए।वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश कन्नौजिया ने बताया कि आपके अंदर अपार शक्ति है सिर्फ जरूरत उसे पहचानने की है।उसी शक्ति को प्रकाश में लाना मिशन शक्ति का उद्देश्य है।कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विवेकानन्द ने स्वयंसेवियों को प्रेरित करते हुए मिशन शक्ति का उपयोग करने के लिए कहा।सभी स्वयंसेवी वक्तव्य से लाभान्वित हुए।उक्त आशय की जानकारी मीडिया विभाग की आरजू सिंह ने दिया।

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के माध्यम से जन जागरण का जिस प्रकार कार्य हो रहा है निश्चित रूप से शिविरर्थियों को उसका लाभ निजी जीवन में मिलेगा, मूलतः अपने अधिकारों की जानकारी सोना सभी के लिए अति आवश्यक है विशेषकर महिलाओं के लिए, जब व्यक्ति शैक्षिक रूप से स्नातक होकर व्यवहारिक जीवन में समाज से रूबरू होगा तो उसके कार्य व्यवहार से व्यक्ति के सर्वाँगींण जीवन में निखार आएगा, आत्मा सुरक्षा, मानसिक अवसाद, आत्महत्या जैसे अपराध, और शोषण के विरुद्ध आवाज उठाने में आत्मबल संबल बनकर काम आएगा इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close