धूमा उ० प्रा० विद्यालय ने मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत निकाला तिरंगा यात्रा।

दुद्धी / सोनभद्र – जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ/ सोन प्रभात

सोनभद्र। स्थानीय विंढमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत धूमा उच्च प्राथमिक विद्यालय की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत प्रधानाध्यापक अवधेश कनौजिया के नेतृत्व में विद्यालय के बच्चों एवं अध्यापकों ने अपने हाथों में तिरंगा लेकर के पूरे गांव के भ्रमण के दौरान भारत माता की जय वंदे मातरम तथा अन्य सुशोभित नारे लगाए गए यह यात्रा विद्यालय से निकलकर गांव भ्रमण करते हुए सुखड़l चौराहा तक पहुंचl फिर पुनः विद्यालय मे पहुंचकर समाप्त किया गया , प्रधानाध्यापक अवधेश कनौजिया ने बताया कि तिरंगा यात्रा देश भक्ति राष्ट्र गौरव और अपनेपन की भावना पैदा करने के लिए है मेरी माटी मेरा देश की अवधारणा देश की स्वतंत्रता और प्रगति यात्रा की याद दिलाते हुए भारत की मिट्टी के लिए जन-जन के हृदय में प्रेम प्रकाशित करने का कार्य करेगा यह कार्यक्रम 9 अगस्त से 15 अगस्त 2023 तक चलाया जा रहा है इस अवसर पर उपस्थित लोगों में अवधेश कनौजिया प्रधानाध्यापक, संतोष कुमार सहायक अध्यापक, दुष्यंत कुमार तिवारी अनुदेशक तथा अन्य छात्र-छात्राएं एवं अध्यापक इस तिरंगा यात्रा में शामिल रहे।