खलियारी सोनभद्र में अज्ञात युवकों ने दुकानदार को मारी गोली, हालत गंभीर

सोनभद्र – सोनप्रभात / वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र– रायपुर थाना क्षेत्र के खलियारी बाजार में सोमवार की रात करीब साढ़े नौ बजे एक दुकानदार को अज्ञात युवकों ने गोली मार दी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। आस-पास के लोग घायल युवक को अस्पताल ले गए। वहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया। रात दस बजे के बाद वहां भी हालत में सुधार न होता देख वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।
पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने भी जिला अस्पताल पहुंचकर परिवार के लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली। रायपुर थाना क्षेत्र के पड़री गांव निवासी श्याम सुंदर जायसवाल का छोटा पुत्र सुरेश जायसवाल (25) खलियारी बाजार में किराने की दुकान खोला हुआ है। सोमवार की रात करीब साढ़े नौ बजे वह दुकान बंद करके घर जाने की तैयारी में था, तभी अचानक दो युवक बाइक पर सवार होकर आए और सुरेश को गोली मार दी।
गोली सुरेश के सीने में लगी है। गोली लगते ही सुरेश वहीं गिर गया और आरोपी युवक फरार हो गए। गोली चलने की सूचना पाकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे तो घायल स्थिति में सुरेश पड़ा था। उसे तत्काल पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां से चिकित्सक ने जिला अस्पताल और जिला अस्पताल से वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।