मुख्य समाचार
घरों से निकलकर जिस प्रकार मतदान करते हैं उसी प्रकार जीवन रक्षा के लिए सुरक्षित टीकाकरण कराएं -एस डी एम

जितेंद्र चंद्रवंशी -दुद्धी, सोनभद्र (सोनप्रभात)
- 👉आज ग्राम बीडर, रजखड़, व गडदरवा में टीकाकरण की प्रगति की पड़ताल में एसडीएम, बी डी ओ
- 👉कल ही मुनादी गांव में करा दी गई थी
दुद्धी।तहसील अंतर्गत कोविड 19 टीकाकरण की प्रगति की पड़ताल में एसडीएम रमेश कुमार बी डी ओ, अनिल कुमार वर्मा ग्राम बीडर, रजखड़,गड़दरवा आज पहुंचकर टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा की टीकाकरण को लेकर कल गांव में मुनादी करा दी गई थी जिससे लोगों को सूचना मिल सके, आज से इन गांव में विभाग के लोगों को लगा कर युद्ध स्तर पर टीकाकरण कराए जाने के लिए उत्प्रेरित कर टीकाकरण कराया जा रहा है, मतदान के लिए जिस प्रकार लोग घरों से निकलकर मत का प्रयोग करते हैं उसी प्रकार सुरक्षित कोविड टीकाकरण कराएं l