सोनभद्र – भौरा के काटने से बालिका की हुई मौत।

डाला – सोनभद्र – संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरि / सोन प्रभात
डाला सोनभद्र- चोपन थाना अंतर्गत पटिहवां में बुधवार को भौरे के काटने से एक बालिका की मौत हो गई।
परिजन का रो रो कर हुआ बुरा हाल। पटिहवाँ निवासी रामनिहोंर ने बताया की रोज की भांति मेरी पुत्री आरती 5 वर्ष , पुत्र हरदेव 8 वर्ष तथा पड़ोस के राजपति, देव कुमार, फूलकुमारी , व गांव के दर्जनों बच्चे बकरी चराने ने किए जंगल मे गए हुए थे कि बकरी चराते समय अचानक जंगली भौरें बच्चों पर टूट पड़े।
बच्चों के शोर गुल व चिल्लाहट सुन गांव के ही बिर सिंह व मनराज बचाने का प्रयाश करने लगे । ऐसी स्थिति में भौरें उन्हें भी काटने लगे। जिससे वे लोग पानी मे कूद कर अपनी जान बचायी। कुछ बच्चे भाग निकले फिर भी भौरों ने पीछा नही छोड़ा। इस बीच आरती 5 वर्ष पुत्री रामनिहोंर भाग नहीं पाई व भौरों से ज्यादा चोटिल हो गयी । सुचना पाकर परिजन उसे घर ले आये । लेकिन घर आने तक मे आरती की मृत्यु हो चुकी थी। घटना बुधवार की शाम 5 बजे की बतायी जा रही है। ग्रामीणों व परिजन ने दाह संस्कार किया।