सोनभद्र में गोली मारकर हत्या कर शव घर के पास खेत में फेंका,सनसनी।

- सोनभद्र में गोली मारकर हत्या कर शव घर के पास खेत में फेंका,सनसनी।
सोनभद्र – सोन प्रभात / आशीष गुप्ता – वेदव्यास सिंह मौर्य
- सोनभद्र जिले के चोपन थाना क्षेत्र के सिंदुरिया गांव में वारदात हुई, पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी।
सोनभद्र जनपद के चोपन थाना क्षेत्र के सिंदुरिया गांव में शनिवार की सुबह घर से लगभग १०० मीटर की दूरी पर खून से लथपथ एक लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई। सिर में गोली मारकर हत्या को अंजाम दिया गया था और बाद में शव को घर के ही पास फेंक दिया गया था।

घटना की सूचना पर सोनभद्र पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह सहित अन्य अफसरों ने मौके पर छानबीन कर, सुराग जुटाने की कोशिश की। हत्या के आशंका की सुई संपति विवाद पर जाकर रुक रही है। वही शक के आधार पर कुछ लोगो को रिमांड पर भी लिया गया है।
सोनभद्र पुलिस के अनुसार, सिंदुरिया गांव में रहने वाला मृतक सुरेंद्र पांडेय उम्र लगभग ४५ वर्ष का पत्नी से विवाद चलता था और दोनो अलग रहते थे, मृतक सुरेंद्र सिंदुरिया में सड़क किनारे ही मकान में रहता था और उसी मकान के एक अलग हिस्से में कुछ छात्र किराए पर रहकर पढ़ाई करते हैं, किरायेदारों के मुताबिक शुक्रवार को देर शाम सुरेंद्र दो घंटे में वापस आने की बात कहकर घर से निकला था।परंतु रात भर वापस नही आया, सुबह घर से ही करीब १०० मीटर दूर खेत में सुरेंद्र की खून से लथपथ लाश पाई गई, जिसमे उसके सिर के चीथड़े हो गए थे, सिर में नजदीक से गोली मारी गई है।
सूचना पर चोपन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची उसके कुछ देर बाद एसपी व अन्य अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचे। एसओ नवीन तिवारी के मुताबिक हत्या कहीं और करके घर के पास फेंका गया। मामले की छान बीन की जा रही है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। प्रारंभिक जांच में संपति विवाद की बात सामने आ रही है।
सोनभद्र जिले में एक बार फिर से बढ़ती हत्याओं,अवैध तस्करी, जमीनी विवाद में मारपीट, अवैध कारोबार, नशाखोरी जैसे क्राइम की शाखाएं फैलने लगी हैं, सोनभद्र पुलिस इन सबके मद्देनजर सख्त कार्रवाई और अहम फैसले ले सकती है।
संबंधित क्राइम खबरे यहां – (सोनभद्र)
सोनभद्र – तीन मानव तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अपहरण कर दिल्ली में बेचने की थी तैयारी।
सोनभद्र – तीन मानव तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अपहरण कर दिल्ली में बेचने की थी तैयारी।