दुःखद – नोटिस तामील कराने जा रहे चतुर्थ श्रेणी कर्मी धर्मेंद्र उर्फ पप्पू अग्रहरि की ट्रेलर की चपेट में आने से मौत

जितेंद्र चंद्रवंशी -दुद्धी, सोनभद्र (सोनप्रभात)
- 👉 हंसमुख मिजाज स्वर्गीय धर्मेंद्र दुद्धी वार्ड 8 के निवासी थे
दुद्धी।सोनभद्र जनपद अंतर्गत राजस्व कर्मी स्वर्गीय धर्मेंद्र उर्फ पप्पू अग्रहरी मूल निवासी वार्ड नंबर आठ नगर पंचायत दुद्धी सोनभद्र के रहने वाले थे और चतुर्थ श्रेणी के पद पर कार्यरत थे, आज अपनी निजी लूना गाड़ी से नोटिस तमिला कराने क्षेत्र में जा रहे थे जैसे ही मारकुंडी घाट काली मंदिर के पास पहुंचे थे ही की अचानक टेलर ने गाड़ी मोड़ दिया जिससे लूना और ट्रेलर की टक्कर से गंभीररूप से हुए घायल स्वर्गीय धर्मेंद्र हो गए, आनन-फानन में लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां उपस्थित चिकित्सक ने देखते हीं मृत घोषित कर दीया,उधर अस्पताल के माध्यम से स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई ।मौके पर पहुंची पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के उपरांत पीएम हेतु मर्चरी भेज दिया, उधर जानकारी होने पर तहसीलदार बृजेश वर्मा अपने अधीनस्थ राजस्व कर्मियों के साथ जिला अस्पताल में पहुंचे,थोड़ी देर बाद घर के लोगों को भी जानकारी हुई तो चपरासी धर्मेंद्र कुमार के चचेरे भाई लालबाबू अस्पताल में पहुंचकर अपने भाई के मृत होने की सूचना प्रभारी निरीक्षक रावटसगंज को लिखित रूप से देकर कानूनी कारवाही करने हेतु प्रार्थना पत्र दिया, सूचना पर घर के परिजन जिला मुख्यालय पहुंचे और अचानक हुए हादसे को लेकर घर परिवार में कोहराम मच गया, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था, दुद्धी में आपने हसमुख मिजाज के लिए जाने जाते थे धर्मेंद्र अग्रहरि उर्फ पप्पू भगवान श्री चरणों में स्थान दे l