भाजपा दुद्धी मण्डल कार्यसमिति की बैठक संम्पन 2022 चुनाव को लेकर कार्यकर्ता सक्रिय हुए

जितेंद्र चंद्रवंशी -दुद्धी, सोनभद्र (सोनप्रभात)
दुद्धी।सोनभद्र मण्डल के डीसीएफ कालोनी परिसर स्थित होटल ग्रीन स्टार में भारतीय जनता पार्टी की मण्डल कार्यसमिति की बैठक संम्पन हुई!इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि दुद्धी विधानसभा प्रभारी संतोष शुक्ल जी,व कार्यक्रम की अध्यक्षता दुद्धी मण्डल अध्यक्ष मनोज सिंह बबलू ने की बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता बन्धु 2022 की चुनाव में लग जाये और सभी बूथों को जीतकर पुनः योगी सरकार को लाने के प्रति समर्पित हो जाये।
वही पूर्वजिला महामंत्री सुरेंद्र अग्रहरी,वरिष्ठ भाजपा नेता रामेश्वर रॉय,जिलामंत्री दिलीप पांडेय , मण्डल प्रभारी सोनाबच्चा अग्रहरी ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी,व आदरणीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की जनता पूरा मन बना चुकी है भाजपा सरकार को लाने के लिये जिसके लिये हम सब कार्यकर्ता जी जान से लगने के लिये तैयार है।आज इस बैठक में जितने भी कार्यकर्ता बन्धु उपस्थित है अभी से सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुचाने का कार्य करे तथा बुथ पर बैठकों के माध्यम से समस्याओं को सुनने का प्रयास करें।
इस बैठक में मुख्यरूप से बुथ सत्यापन प्रमुख सुरेंद्र प्रताप सिंह,संजू तिवारी,मदन तिवारी,ओम प्रकाश मिश्रा,जयप्रकाश तिवारी,सुरजदेव प्रसाद,सुमित सोनी,कुमार कुंदन,मण्डल उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता,सुभेष मौर्या,धनंजय रावत,अल्पसंख्यक मोर्चा मण्डल अध्यक्ष राफे खान,मण्डल महामंत्री मनीष जायसवाल,प्रेमनारायण सिंह,आईटी जिला सह संयोजक भोलू जायसवाल,मण्डल कोषाध्यक्ष अरुण साहनी,सेक्टर संयोजक राजीव कुमार,मनोज पटेल,राजमणि यादव,शिवप्रसाद कुशवाहा,अखिलेश कुमार,सोशल मीडिया संयोजक कौशलेन्द्र प्रताप सिंह,कार्यसमिति सदस्य संगीता देवी,दुर्गावती देवी, राकेश श्रीवास्तव,सहित भाजपा कार्यकर्ता बन्धु उपस्थित रहे।