gtag('config', 'UA-178504858-1'); सोन प्रभात की पहल पर बोन कैंसर से पीड़ित पीयूष और अंशु के सहयोग को उठे हाथ। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

सोन प्रभात की पहल पर बोन कैंसर से पीड़ित पीयूष और अंशु के सहयोग को उठे हाथ।

  • मानवता की ऊषा की किरण जगाने चले मीडिया के लोग

दुद्धी/सोनभद्र-सोनप्रभात

जितेंद्र चन्द्रवंशी/आशीष गुप्ता


दुद्धी सोनभद्र बघाडू ग्राम पंचायत अंतर्गत गोविंद प्रसाद पुत्र स्वर्गीय बीगन राम निवासी ग्राम बघाडू दुद्धी सोनभद्र के तीन बच्चे हैं। जिसमें बड़ी लड़की प्रियंका उम्र 17 वर्ष पीयूष कुमार उम्र लगभग 15 वर्ष अंशु कुमार उम्र 13 वर्ष समस्त पुत्र गोविंद प्रसाद के दो बच्चे पानी में आर्सेनिक फ्लोराइड के कारण शरीर में बोन कैंसर के इलाज में टूटे गोविंद प्रसाद द्वारा बीएचयू में पीयूष और अंशु का इलाज में बुरा हाल हो गया था और आर्थिक बदहाली लॉक डाउन में बढ़ गया था ।जिससे पति पत्नी बच्चों को लेकर चिंतित थे । कहा गया है कि मारने वाला है तो भगवान बचाने वाला है भगवान को चरितार्थ करते सोन प्रभात के टीम 2 दिन पूर्व विकलांग बच्चों का जब सुध लिया तो पता चला कि दोनों बच्चों को बोन कैंसर नामक गंभीर बीमारी का होना चिकित्सक द्वारा बताया गया है और इलाज में हम परिजन परेशान हो गए हैं। मन द्रवित हो उठा तो सोनप्रभात संवाददाता जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी और जागरूक एक्सप्रेस रवि सिंह दोनों द्वारा क्षेत्राधिकारी दुद्धी और प्रभारी निरीक्षक दुद्धी को इस संदर्भ में अवगत कराया तत्काल अधिकारियों द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल भोजन का पैकेट ,सेब, संतरे, सब्जी आदि को लेकर टीम को ग्राम बघाडू के लिए रवाना किया,अपने दरवाजे दाताओ के रूप में पुलिस को देख माता पिता के आंसू क्षलक आए, धन्य हो समस्त प्रशासनिक कर्मी का।

112 नम्बर से सेवा प्रदान कर रही टीम उपनिरीक्षक लाल बहादुर विन्द, HC शोभ नाथ, आरक्षी अमन द्विवेदी व आरक्षी मो. शोएब खां आदि द्वारा वितरण किया गया।

सोन प्रभात न्यूज़ दाताओं से अपील करता है ,कि    आगे भी उस ब्यक्ति का सहयोग हो। सहयोग करने हेतु आगे आये।

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close