संदिग्ध स्थिति में महिला ने लगाई फांसी परिजनों का हत्या कर लटकाने का लगाया आरोप।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत शिव कुमारी उम्र लगभग 28 वर्ष पुत्री बद्रीनाथ निवासी ग्राम अहिरबुढ़वा थाना बभनी सोनभद्र का लगभग 5 वर्ष पूर्व दिनांक 30 अप्रैल 2017 को हिंदू रीति रिवाज से शादी ग्राम दिघुल दुद्धी निवासी चंदन पुत्र ईश्वर प्रसाद यादव से हुई थी, जिसका कल देर शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या ससुराल में करने का सनसनीखेज घटना हुआ, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी को तहरीर देकर परिजनों द्वारा दहेज उत्पीड़न के लिए प्रताड़ित करने और हत्या कर रस्सी से लटकाने का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग तहरीर देकर की गई है।

परिजनों का आरोप है कि पुत्री का शव जमीन से सटा था जिससे हत्या करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अन्यत्र दूसरी लड़की से शादी करने को लेकर लड़ाई -झगड़ा,व दहेज आदि को लेकर करने और हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिए आत्महत्या का स्वरूप जानबूझकर दिए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया है। बदलते परिवेश में भागदौड़ की जिंदगी में आए दिन हो रहें घटना से शांत रहने वाला दुद्धी परिक्षेत्र मानों अशांत सा हो गया है । गत दिनों यादव परिवार से ही जुड़े युवक का क्षत-विक्षत शव रेलवे ट्रैक पर पाया गया था, बाद में प्रेम प्रपंच में हत्या का मामला मृतक के परिजनों द्वारा लाया गया, उससे पूर्व यादव परिवार ठेकेदार का भी रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत शव पाया गया था जिसे आत्महत्या की बात प्रशासन द्वारा बताया गया, दिनांक 27 अप्रैल 2022 इस घटना को लेकर उधर ग्राम दिघुल मृतक के परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच के आधार पर कठोर कार्रवाई की मांग प्रशासन से की है।