ईद का त्यौहार आपसी भाईचारे के साथ मनाया गया।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी / सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र। रमजान के पवित्र महीने के बाद आज मंगलवार को ईद का त्यौहार आपसी भाईचारे दोनों समुदाय के लोगों ने मिलकर गले मनाया ईद का त्यौहार सोमवार की शाम को चांद देखने के बाद लोगों ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दिया। आज सुबह 8:00 बजे ईदगाह में नमाज अदा किया गया उसके बाद 8:30 बजे जामा मस्जिद में नमाज अदा किया गया। दोनों स्थानों पर नमाज होने के बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दिया।

दोपहर से शाम तक एक दूसरे के घर जाकर ईद के त्यौहार पर सेवई का स्वाद चखा और ईद की मुबारकबाद दिया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच में दोनों स्थानों पर नमाज अदा की गई। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल उप जिला अधिकारी शैलेंद्र मिश्रा क्षेत्र अधिकारी आशीष मिश्रा प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र सिंह के अलावा काफी संख्या में पुलिस और पीएसी के जवान मौजूद रहे। पूरे दिन रोल देर शाम तक त्योहार पर पुलिस की कड़ी नजर बनी रहे।