दुद्धी – भीठा ,बांध व हाता की संपत्ति पर अवैध कब्जा, शक्तिनगर में अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर।

- सोनभद्र में बुलडोजर की एंट्री दुद्धी में कभी भी चल सकता है बुलडोजर।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी / सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र स्टेट का दर्जा प्राप्त तहसील मुख्यालय दुद्धी नगर पंचायत में सरकारी संपत्ति पर अवैध अतिक्रमणधारियों का कब्जा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा, सराय हाता /कांदीहोद, सरकारी भीठा ( बँधा ) सिंचाई कैनाल नहर, कृषि विभाग, राजस्व विभाग, डीसीएफ कॉलोनी , शिवाजी तालाब रोड,पोखरा तालाब, म्योरपुर रोड़, पशु चिकित्सा,बढ़नीनाला पोखरा, चर्च मिशनरी की जमीन आदि स्थानों पर लाखों-करोड़ों के सपनों का महल तैयार अवैध कब्जा कर किया गया है l

ज्ञात कराना है कि प्रशासन के ढुलमुल नीति के कारण संपूर्ण समाधान दिवस में दिए गए शिकायतकर्ता के प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई नहीं की गईं कई लोग फर्जी पट्टा लेकर किराएदारी भाड़े पर चला रहे हैं, प्रशासनिक अधिकारियों को गुमराह कर आर्थिक रूप से संपन्न भौतिक सुख संपत्ति का भोग कर रहे लोगों द्वारा स्टेट राज्य के सरकारी संपत्ति का खुल्लम खुल्ला दुरुपयोग खुलेआम किया जा रहा है, सोनभद्र में अवैध अतिक्रमण धारियों पर बुलडोजर की एंट्री हो चुकी है, सूत्रों की माने तो प्रशासन के ढुलमुल नीति के कारण सख्त कार्रवाई नहीं हो पा रही, चर्च मिशनरी की जमीन से लेकर स्टेट की संपत्ति पर कब्जा में कई सफेदपोश लोग के सम्मिलित होने के कारण प्रभावी कार्रवाई सख्ती के साथ नहीं हो पा रही l जबकि इस के संदर्भ में वार्ड 6 के सभासद गोपाल प्रसाद सोनी, भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल अध्यक्ष राफे खान, पूर्व ग्राम प्रधान मल्देवा रामफल, वार्ड एक सभासद धन्यजय रावत, पीयूष कुमार अग्रहरी एडवोकेट, आशीष गुप्ता एडवोकेट सहित दर्जनों लोगों ने भीठा बांध स्टेट की संपत्ति पर अवैध कब्जे को लेकर कार्रवाई की मांग किया है l अब दुद्धी में अवैध कब्जा धारियों पर प्रशासन द्वारा बुलडोजर कब चलाया जाता है यह आने वाला वक्त ही बताएगा l