बभनी – दो नाबालिग लड़कियों से छेड़छाड़, शिकायत दर्ज।

उमेश कुमार- सोनप्रभात
बभनी- सोनभद्र –
बभनी: थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव में घर की ओर जाते समय दो नाबालिग किशोरियों को जंगल में कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार की कोशिश के साथ उनके साथ छेड़छाड़ की घटना प्रकाश में आई है। इतना ही नहीं नाबालिग किशोरियों के चीखने चिल्लाने पर पीछे से आ रहे पीड़ित किशोरियों के पिता ने इसका विरोध किया लेकिन इन दबंगों ने अभिभावकों की एक न सुनी और किशोरियों के साथ उनके अभिभावकों को भी जाति सूचक शब्दों के साथ मारपीट पर उतारू हो गए ,जिसके बाद किसी तरह अभिभावकों ने किशोरियों को वापस घर लाया गया।
अभिभावक ने बताया कि लिखित तहरीर हम लोगो ने स्थानीय थाना बभनी में पुलिस को दी है। पुलिस के द्वारा अभी तक घटना में शामिल आरोपियों पर कोई कार्यवाही नही की गयी है ना कोई मुकदमा दर्ज कराने का आरोप पीड़ित नाबालिग युवतियों ने लगाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना आज से दो दिन पहले उस वक्त घटित हुई जब दोनों युवतियों अपने अभिभावकों के साथ पैसा निकालने घर से 5 किलोमीटर दूर डूभा गए थे। जहां से पैसा निकालकर दोनो युवती अपने अभिभावकों से कुछ दूर आगे साइकिल से चल रहे थे लेकिन बैंक के पास से ही कुछ आवांछित तत्व के लोग घात लगाकर बैठे थे। जैसे ही युवती अपने घर से जाने के लिए जंगल के रास्ते मे पहुँची तो दोनों को सुनसान जगह देखकर दोनो से छेड़छाड़ कर युवतियो को बात करने के लिए कागज में लिखकर नम्बर देने लगे जिसके बाद मना करने पर हैवानो ने दोनों युवतियों को छेड़छाड़ करते हुए जंगल की ओर ले जाने लगे जिस पर युवतिया चीखने चिल्लाने लगी, जिसके बाद पीछे से आ रहे उनके अभिभावक भी हल्ला गुल्ला सुनकर मौके पर पहुंचे। जहां उक्त युवको के द्वारा जातिसूचक शब्द के साथ गाली गलौज कर मारपीट पर उतारू हो गए जिसके बाद किसी तरह से दबंगो से जान छुड़ाकर अभिभावकों द्वारा अपनी दोनों लड़कियों को कब्जे से छुड़ाकर घर ले जाया गया।
इस मामले में शिकायत दर्ज हो गई है और पक्ष विपक्ष के बीच शिकायत दर्ज होने के बाद पक्ष विपक्ष में आपसी चर्चा करते हुए बीते पूरे दिन खींचतान चला लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। वहीं इस मामले पर महिला आयोग के सदस्य साबित्री देवी ने संज्ञान में लेकर महिला आयोग सहित उच्च अधिकारियों को कार्यवाही के लिए अवगत कराया है। महिला आयोग के शिकायत पर ट्विटर हैंडल पर भी कार्यवाही हेतु बभनी पुलिस को निर्देशित किया गया है। इस मामले पर जानकारी लेने पर सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि अभी तक मुझे इस मामले की जानकारी नहीं थी जानकारी होते ही बात कर तत्काल मामले पर दोषियों पर कठोर कार्यवाही की जाने का आश्वासन दिया गया।