मुख्य समाचार
व्यापार मंडल दुद्धी से लगा वाटर फिल्टर बना शो पीस, प्यास से जनमानस व्याकुल।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र संकट मोचन मंदिर के पास वर्षों से व्यापार मंडल दुद्धी द्वारा लगाया गया वॉटर फिल्टर पूर्ण रूप से निष्क्रिय हो गया है, जिसके कारण तपती दोपहरी में प्यास से व्याकुल राहगीर और दुकानदार व्याकुल है।

व्यापार मंडल के सराहनीय पहल पर वाटर फिल्टर जनता को शुद्ध जल के लिए लगाया गया था परंतु खराब वाटर फिल्टर को आज तक ठीक नहीं कराया जा सका है जिसके कारण वाटर फिल्टर अनुपयोगी निष्क्रिय है। जनहित में पीने के लिए शुद्ध जल की किल्लत के मद्देनजर व्यापार मंडल व नगर पंचायत दुद्धी संज्ञान ले और वाटर फिल्टर चालू जनहित में कराया जाए।