हाईस्कूल विंढमगंज के छात्र राहुल ने सड़क बनाने की विधायक से लगाई गुहार।

- जनहित को लेकर अकेला आवाज की बुलंद।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत ग्राम मुडीसेमर विंढमगंज सोनभद्र निवासी राहुल कुमार पुत्र पंचू साव आजादी के 21वीं सदी में भी कच्ची सड़क की पीड़ा लिए जनप्रतिनिधि ग्राम प्रधान सहित अन्य लोगों को सड़क बनाने के लिए अनुनय विनय किया। परंतु जन भावनाओं की अवहेलना करते हुए लोगों ने एक न सुनी।

थक हार कर विधायक के नाम प्रार्थना पत्र सड़क बनाने को लेकर कचहरी परिसर सम्मानित अधिवक्ता गण दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष प्रेमचंद यादव एडवोकेट, कुलभूषण पांडेय एडवोकेट, के समक्ष इंसाफ की गुहार सड़क बनाने को लेकर लगाई। राहुल की भावनाओं का सम्मान करते हुए अधिवक्ता गणों द्वारा प्रेस कार्यालय भेजा गया।

जहां राहुल ने कच्ची सड़क की पीड़ा को मीडिया के समक्ष प्रेस वार्ता में दर्द बयां किया l और कहां की सड़क की मांग पर दबंग सरहँग किस्म के लोग मजाक उड़ाते हैं जबकि सैकड़ों घरों का व राहगीरों का उस सड़क से आना जाना होता है और मुड़ीसेमर त्रिमुहाना से झारखंड बॉर्डर तक 600 मीटर लगभग लंबा कच्चा रास्ता है। जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

क्षेत्रीय विधायक रामदुलार गौंड एवं जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र से कच्ची सड़क को पक्की बनाए जाने की जनहित में गुहार लगाया है। इस उम्र में हाई स्कूल का छात्र जनहित के लिए संघर्ष कर रहा यह जनप्रतिनिधियों के लिए भी किसी बड़े संदेश से कम नहीं, जन भावनाओं का सम्मान कर शीघ्र सड़क बनाये जाने हेतु कदम उठाया जाना चाहिए।