gtag('config', 'UA-178504858-1'); मृदुभाषी सौम्य स्वभाव के खंड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार का हुआ स्थानांतरण, बैग, स्मृति चिन्ह देकर अध्यापकों ने दी विदाई। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

मृदुभाषी सौम्य स्वभाव के खंड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार का हुआ स्थानांतरण, बैग, स्मृति चिन्ह देकर अध्यापकों ने दी विदाई।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र। आज बुधवार को ब्लॉक दुद्धी के मृदुभाषी खण्ड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार यादव को शिक्षकों द्वारा भावुक पलों के बीच अपने चहेते अधिकारी को विदाई दी गई।

ज्ञात कराना है कि दुद्धी में लगभग तीन वर्षों से कार्यरत खंड शिक्षा अधिकारी अपनी मृदुभाषी,कार्यशैली व सौम्य स्वभाव से शिक्षकों के बीच एक अमिट छाप छोड़ गए। उनके कार्यकाल में ब्लॉक दुद्धी न केवल शिक्षा में उन्नयन अपितु परिषदीय विद्यार्थियों की खेलकूद प्रतियोगिता में राज्य स्तर तक परचम लहरा चुकी है।उक्त कार्यक्रम की शुरुआत में वरिष्ठ शिक्षकों द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी को स्वागत के क्रम में माल्यार्पण व मोमेंटो,स्मृति चिह्न आदि प्रदत्त कर सम्मानित किया गया।उद्बोधन के क्रम में वरिष्ठ शिक्षक शैलेश मोहन ने रूंधे गले से कहा कि आपसे हम शिक्षकों को बहुत कुछ सहजता से सीखने को मिला। कोई भी समस्या होने पर आप तत्काल निवारण करते थे।वरिष्ठ अधिवक्ता कुलभूषण पाण्डेय ने कहा कि आप जेसे ऊर्जावान और सहज व्यक्तित्व के अधिकारी मिलना बड़े सौभाग्य की बात है।आपके कार्यकाल में कहीं भी भययुक्त वातावरण या उत्पीड़न आदि की शिकायतें नहीं सुनी गईं।दुद्धी के शैक्षिक उन्नयन में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। वरिष्ठ शिक्षक जयंत त्रिपाठी व सुनील पाण्डेय ने कहा कि शिक्षकों की गरिमा को महत्व देते हुए आपका प्रेरणादायी व्यवहार सदा सबके हृदय में वास करेगा।

वरिष्ठ शिक्षक नीरज कुमार व देवनारायण कुशवाहा ने कहा कि आपने बेसिक शिक्षा के उत्थान के लिए जो उल्लेखनीय कार्य किए इसके लिए दुद्धी क्षेत्र सदैव ऋणी रहेगा।शिक्षक सदानंद मिश्र व राजेश पाण्डेय ने कहा कि आप अधिकारी के साथ ही हमारे अभिभावक की भी भूमिका में थे।कहीं से कोई कमी दिखने पर व्यक्तिगत रूप से निर्देशित करना व समस्याओं का सहजता से समाधान करना आपकी बेजोड़ विशेषताएं हैं। अंत में खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री आलोक यादव ने कहा कि दुद्धी क्षेत्र व्यक्तिगत तौर पर मेरे लिए अच्छा रहा। यहां के लोग मेहनती व लगनशील हैं।शिक्षकों से अपेक्षा है कि मेरी इस बगिया को अपने शैक्षिक कर्मो से और भी आगे नवजीवन देते रहें।दुद्धी क्षेत्र काफी पिछड़ा व अभावग्रस्त है यहां निर्धन बच्चों को शिक्षित करना आपकी प्रथम जिम्मेदारी है।आशा है आप लोग आगे और भी बेहतर प्रदर्शन करते रहेंगे।इस अवसर पर सर्वश्री कुलभूषण पाण्डेय (अधिवक्ता), शिक्षक मो 0 इलियास,ओमप्रकाश, श्यामबिहारी चौधरी,मनोज जायसवाल,धर्मेंद्र सिंह,विवेक शांडिल्य,अवधेश कन्नौजिया, मो 0 आजम, रविकान्त पाण्डेय,वीरेंद्र देव पाण्डेय,अरुण राय, बिहारी लाल,पुष्पराज सिंह, नीरज पाण्डेय,लल्लूराम,धीरज यादव, हरेंद्र कुमार, पीयूष,आनंद,रेनू कन्नौजिया,पिंकी जायसवाल, प्रियंशा यादव,शगुफ्ता बानो,अंजली साहू,विभा आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम का सफल संचालन अविनाश गुप्ता ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close