मुख्य समाचार
डीआर ग्रुप के प्रमुख नंदलाल जायसवाल का निधन,शोक की लहर।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र। कस्बे के पूर्व चेयरमैन गोपालदास जयसवाल के बड़े भाई डीआर ग्रुप के प्रमुख नंदलाल जायसवाल का बीती रात करीब 11:45 हृदयाघात होने के कारण उनका निधन हो गया। वे 75 वर्ष के थे। परिवार के सूत्रों के हवाले से आज दोपहर में कनहर और ठेमा नदी संगम तट पर दाह संस्कार किया जाएगा। घटना की खबर सुनते ही कस्बे के लोगों और उनके शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। करीब 2 वर्ष पूर्व यूपी पत्नी का भी निधन हो चुका था। निधन की सूचना पर उनके आवास पर पहुंचकर नगर के और उनके शुभचिंतकों ने परिजनों को ढांढस बधायां।