एक मुहिम जिंदगी बचाने की, रक्तदान – जीवनदान।

सिंगरौली – सोन प्रभात / सुरेश गुप्त “ग्वालियरी”
रक्त दान में जनपद की अग्रणी सामाजिक संस्था ” जन प्रयास फाउंडेशन” के ब्लड कमांडो ने एक अप्रैल से लेकर बीस मई तक 32 जरूरत मंद लोगों को रक्त दान कर अनजान लोगों की जान बचाई है..
यह कहना है अमरदीप भारूका जी का जो कि इस संस्था जन प्रयास फाउंडेशन के संस्थापक एवम सचिव है!! आपने बताया, हमारे ब्लड कमांडो किसी भी आपात कालीन स्थिति अर्थात एक कॉल पर जरूरत मंदो को रक्त दान कर जीवन बचाने के मुहिम को आगे बढ़ा रहे है!! इन पचास दिनों में लगभग बत्तीस लोगो को हमारे रक्त बीरों ने रक्त दान कर जीवन बचाने का कार्य किया है!! इतना ही नहीं यह संस्था विभिन्न मौके पर।रक्त दान शिविर लगाकर लोगो को इसके महत्व एवम भागीदारी के लिए प्रेरित करते है!! ब्लड कमांडो राकेश कुमार गोयल का कहना है कि मुझे तो रक्त दान के बाद आत्म संतुष्टि मिलती है कि ईश्वर ने मुझे माध्यम बनाकर यह पुनीत कार्य करने का अवसर प्रदान किया!! इस टीम में ऐसे अनेकों कमांडो है जिसने अनेकों बार रक्त दान किया है।

आपने एक सूची भी जारी की है जिसमे इन ब्लड कमांडो के रक्त समूह अंकित है!! जिन्हे किसी भी आपात कालीन में सूचित किया जा सकता है!!