स्वच्छता हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी – सत्य नारायण बंसल (ब्रांड एम्बेसडर नगर निगम)

विंध्यनगर / सिंगरौली – सुरेश गुप्त ग्वालियरी – सोन प्रभात

आज नवजीवन रहवासी कल्याण समिति( विंध्य नगर) के रहवासियों एवम नगर पालिक निगम सिंगरौली की स्वच्छता टीम द्वारा सामूहिक रूप से पूरे परिसर में एक वृहद अभियान चलाया। नगर निगम पालिका के न्यू ब्रांड एम्बेसडर सत्यनारायण बंसल ने बताया प्रत्येक महीने नवजीवन रहवासी कल्याण समिति के रहवासियों द्वारा नाली सफाई एवम परिसर को स्वच्छ रखने हेतु अभियान चलाया जाता है जिसमे सभी जागरूक सदस्य गण बढ़ चढ़ कर भाग लेते है।

आज भी नगर निगम पालिका की स्वच्छता टीम के साथ मिलकर यह अभियान चलाया गया, जिसमे अनेक सफाई कर्मियों सहित स्वच्छता अधिकारी रावेंद्र सिंह, संतोष तिवारी, रहवासी समिति के अध्यक्ष श्याम सुन्दर अग्रवाल, शशिधर गर्ग ( सचिव) सत्यनारायण बंसल ( कोषाध्यक्ष ) ब्रांड एम्बेसडर नगर पालिका,बृजेश पांडेय (उपाध्यक्ष) शाहनवाज,समीर सिंह, अजय अग्रवाल, सर्वेश सिंह, सौरभ अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, मुद्दू एम श्री निवास, अरविंद दिवाकर,कशिश बंसल, अभिजीत घोष, संजय मिश्रा, तारकेश्वर गुप्ता,रंजना विनय, दिग्गविजय सिंह ,अरुण कुमार सिंह,रंजन वर्मा, डी के गोयल सहित पचासों लोगों ने इस कार्य में सहभागिता निभाई।
