मुख्य समाचार
आस जगी – माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में एडीजे एसीजेएम कोर्ट स्थापन को लेकर जिला बनाओं संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष प्रमुख सचिव न्याय विभाग से मिला।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र प्रतीक्षारत ए डी जे ए सी जी एम कोर्ट माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा निर्देश के अनुपालन में दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष विपिन बिहारी एडवोकेट प्रमुख सचिव न्याय विभाग प्रमोद कुमार श्रीवास्तव से मुलाकात कर वादकारी हितों के मद्देनजर न्याय विभाग से संतुति उपरांत वित्त विभाग में संतुति के लिए फाइल प्रेषित कर दी गई है।

इस आशय की जानकारी दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष बिपिन बिहारी एडवोकेट ने दी है। अपने दिए बयान में उन्होंने कहा कि न्यायालय के विस्तार से वादकारीयों सस्ता और सुलभ न्याय की सरकार की आस अब शीघ्र पूरी हो सकेगी।