मुख्य समाचार
अज्ञात बाइक चालक ने नाफापुल रजखड़ के पास राहगीर को मारी टक्कर, गंभीर घायल, रेफर।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत नफापुल ग्राम रजखड़ के पास अज्ञात बाइक चालक ने पटरी के किनारे से गुजर रहे लगभग 70 वर्षीय रामा अधीन वयोवृद्ध को ठोकर मार कर रफ्फूचक्कर हो गया ।घायल को स्थानीय परिजनों ने नेपाल में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर के लिए जिला चिकित्सालय के रेफर कर दिया गया ।समाचार लिखे जाने तक मरीज का जिला चिकित्सालय में गंभीर स्थिति में उपचार चल रहा था।