सोनभद्र – रायपुर थाना गैंगस्टर एक्ट से संबंधित अभियुक्त की 5 लाख की चल संपति की गई कुर्क।

- थाना रायपुर पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त की लगभग 05 लाख रुपये की चल सम्पत्ति की गयी कुर्क।
सोनभद्र – सोन प्रभात / आशीष गुप्ता / वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र । पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में गैंगेस्टर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे आज दिनांक-22.05.2022 को थाना रायपुर पुलिस द्वारा थाना मांची पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या-05/2021 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त शमशाद पुत्र स्व0 मोमिन निवासी ग्राम हटवा, थाना पुरामुफ्ती, जनपद प्रयागराज के विरुद्ध 14(1) की कार्रवाई करते हुए अभियुक्त उपरोक्त द्वारा अर्जित अवैध धन से क्रय की गयी 01 अदद ट्रक संख्या UP 70 DT 2597 जिसकी कुल अनुमानित कीमत 05 लाख रुपये की चल संपत्ति को श्रीमान जिलाधिकारी जनपद सोनभद्र के आदेश के अनुपालन मे नियमानुसार कुर्क किया गया ।
