मुख्य समाचार
हत्या – कुदरी में नौडीहा निवासी युवक की हत्या कर नग्न अवस्था में लटकाया।

लिलासी – सोनभद्र / आशीष गुप्ता – दिनेश चौधरी – सोन प्रभात
म्योरपुर थाना अंतर्गत कुदरी गांव में बीते रात कुछ लोगों ने एक युवक को पीट पीट कर उसकी हत्या कर दी और नग्न अवस्था में उसकी लाश को पलाश के पेड़ से लटका दिया। मृत युवक इंद्रदेव पुत्र धन सिंह निवासी नौडीहा जो कि मानसिक रूप से थोड़ा विक्षिप्त भी था।

अल सुबह गांव में बात फैल गई, और ग्राम प्रधान समेत कुछ लोगों ने जा कर देखा तो दंग रह गए , नग्न अवस्था में शव को लटका दिया गया था।

ग्रामीणों समेत प्रधान ने मृतक युवक का कपड़ा कुदरी निवासी रामसूरत पुत्र जगन (लोहार), वही विनोद लोहार के आंगन में खून लगा डंडा और आंगन में गिरा हुआ खून देखा। पुलिस को सूचना दे दी गई है, वही इस प्रकार हत्या से आस पास के लोगों में दहशत देखा गया।

