अलग-अलग घटनाओं में दो युवक गंभीर ट्रामा सेंटर एवं जिला चिकित्सालय के लिए रेफर।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत ग्राम बभनी से बोरिंग का काम कराकर अपने निवास स्थान ग्राम जाताजुआ बाइक से आ रहा था कि बोलेरो सवार up 64 AT0246 डूमरडीहा पेट्रोल टंकी के पास अचानक वाहन मोड़ दिया जिसके कारण बोलेरो से बाइक सवार की टक्कर हो गई और जबडे व बाये पैर में युवक को गंभीर चोट लगी जिसे उक्त बोलेरो वाहन चालक बाइक सवार को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में अखिलेश उम्र 22 वर्ष मरीज को भर्ती कराकर रफूचक्कर हो लिए।

वहीं दूसरी घटना ग्राम जोरूखाड़ दुद्धी ससुराल से अपने निवास स्थल कनछ चोपन जा रहे युवक मुकेश कुमार उम्र 30 वर्ष पुत्र कैलाश अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए जिससे सिर पर गंभीर चोट के कारण ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए मौके पर मौजूद चिकित्सक विनोद कुमार द्वारा रेफर किया गया।
