मुख्य समाचार
कमांडर वाहन ने मोटर साइकिल सवार को मारी टक्कर गंभीर स्थिति में दो रेफर।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र।दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बीडर में तिराहे के निकट टू व्हीलर सवार को कमांडर वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमे पंकज कुमार उम्र (20)वर्ष पिता नन्दलाल निवासी बीडर दूसरा बिट्टू उम्र (16)पिता राजकिशोर निवासी बीडर को सिर में काफी चोट आने से रेफर कर दिया गया।

उक्त जानकारी देते हुए दुद्धी सीएचसी के अधीक्षक डॉ शाह आलम ने बताया कि सिर में काफी चोट आने के कारण जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया हैं।