बाबा धाम के लिए सैकड़ों कांवरियों का जत्था निकला बाबा धाम।

- संभ्रांत लोगों ने अपने अपने दरवाजे पर बाबा धाम जा रहे कांवरियों को कराया जलपान।
- म्योरपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार ने जामपानी कावरियों से भरी बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

म्योरपुर/सोनभद्र – पंकज सिंह / सोन प्रभात
म्योरपुर विकासखंड के स्थानीय कस्बा सहित ग्रामीण अंचलों से रविवार को बाबा धाम के लिए सैकड़ों कांवरियों का जत्था रवाना हुआ। इस दौरान गांव के संभ्रांत लोगों ने अपने अपने दरवाजे पर बाबा धाम जा रहे कांवरियों को जलपान व फल खिलाया । सबसे पहले कावरियों का जत्था पूरा कस्बा भृमण करते हुए गांव के शिवालयों पर दर्शन कर बाबा धाम की रैली में तब्दील हो गयी।

श्यामू बम ,अमित बम व पंकज बम ने बताया कि कोरोना के चलते दो वर्ष कांवरियों का जत्था बाबा धाम नहीं गया था। इस वर्ष हर्ष उल्लास के साथ बाबा धाम जाया जा रहा है, हम लोग जाकर बाबा से अर्जी लगाएंगे। देश से कोरोना एकदम समाप्त हो जाए पहले की तरह हर आदमी अमन चैन से रहें। इस दौरान पूर्व ग्राम प्रधान लालता प्रसाद जायसवाल,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गणेश कुमार जायसवाल,समाज सेवी दीपक सिंह,सुजीत कुमार,संजय अग्रहरि,शशांक अग्रहरि,प्रवीण कुमार,अमित रावत आदि मौजूद रहे।

वही ग्राम जामपानी मंगल बजार से कांवर यात्रियों को हरी झंडी दिखाकर मंडल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार द्वारा रवाना किया गया। साथ में श्री द्वारिका प्रसाद, रघुवीर पनिका शिवदास पूर्व बी.डी.सी, गोपालदास, श्री राम, गणेश प्रसाद, भागीरथी, बृजकिशोर, देव कुमार,सुनिल कुमार बुथ अध्यक्ष, कमलेश कुमार व सम्मानित ग्रामवासी उपस्थित रहे।
