दुद्धी :भगवान नटवर नंद किशोर श्री कृष्ण की मनमोहक झांकी गाजे बाजे के साथ निकली।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र। भगवान नटवर नंद किशोर श्री कृष्ण जी की मनमोहक झांकियां आस्था और उल्लास के माहौल में संकट मोचन मंदिर पर युवा शक्ति व रामलीला कमेटी के तत्वाधान में गोविंदा मटकी फोड़नें के उपरांत दर्जनों झांकियां के संग भक्ति गीतों पर जमकर ठुमके लगाते कभी अवघड़ भगवान भोलेनाथ के रूप में तो कहीं माता पार्वती का रूप धरे झांकी संग युवा आस्था के रंग में सराबोर दिखे, हल्दियों की बौछार, भभूत पुष्प वर्षा आदि तन पर लपेटे भगवान श्री कृष्ण की झांकियों मानों ब्रह्मा विष्णु व महेश झांकी को देख प्रसन्नता का एहसास करा रहे थे, संकट मोचन मंदिर तिराहे पर मटकी युवाओं द्वारा फोड़ी गई।

तत्पश्चात झांकियों संग रामलीला खेल मैदान पर गोविंदा द्वारा मटकी फोड़ी गई, तत्पश्चात क्रमबद्ध झांकी मुख्य मार्ग होते हुए मां काली मंदिर रोड पहुंची, वापसी के दौरान भक्तों ने घर-घर आस्था की आरती शिव भगवान का पूजन किया, परंपरागत रूप से भगवान की झांकी मंदिर परिक्रमा चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच परंपरागत रूप से हरि बोल, जय श्री राम, जय श्री कृष्ण के गगनभेदी नारों के साथ मंदिर परिक्रमा उपरांत मूर्ति का शिवाजी तालाब में विसर्जन उल्लास के माहौल में किया गया,श्री रामलीला कमेटी व जय बजरंग अखाड़ा समिति, समस्त पूजा समितियां सहित गणमान्य लोग हजारों की संख्या में उपस्थित रहे।

भगवान श्री कृष्ण की झांकी जुलूस के दौरान उप जिलाधिकारी शैलेंद्र मिश्रा,पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष मिश्रा, तहसीलदार बृजेश वर्मा, प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र सिंह के अलावा आधे दर्जन से अधिक प्रभारी निरीक्षक सब इंस्पेक्टर के अलावा कांस्टेबल और पीएसी के जवान जुलूस के साथ चारों ओर चक्रमण करते देखे गए। इस बार सुरक्षा की दृष्टि से टास्क फोर्स के जवान भी तैनात किए गए थे।वहीं प्रशासनिक अधिकारी स्थिति पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए थे। शांति और सुरक्षा के बीच त्यौहार सकुशल संपन्न हुआ।
