मुख्य समाचार
सोनभद्र : अस्पताल से हुआ फरार कैदी आया पुलिस की गिरफ्त में।

सोनभद्र / वेदव्यास सिंह मौर्य – अनिल अग्रहरि – सोन प्रभात
- कैदी लल्लू कुंवर पुत्र राम विचार निवासी नवटोलिया कोटा डाला हुआ था जिला अस्पताल से हुआ फरार।
- कैदी के गायब होने के बाद पुलिस महकमा व जिला अस्पताल में मचा था हड़कंप।
- पुलिस अस्पताल परिसर सहित अन्य स्थानों पर रखी थी कड़ी नजर।
- कैदी को हिरासत में लेकर अग्रीम कार्यवाही में जुटी पुलिस।

सोनभद्र- रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के जिला अस्पताल से एक कैदी के फरार हो जाने से पुलिस महकमे में अफरा तफरी मची हुई थी। वहीं दबी जुबान पूरे जिले में कैदी के फरार हो जाने की चर्चाएं बनी हुई थी।

चोपन थाना क्षेत्र के तेलगुडवा चौराहे से किसी सवारी बस से उतर कर गन्तव्य स्थान को जा रहा था
बीते दिनों पहले जिला अस्पताल में इलाज के नाम से आए कैदी फरार हो गया था। स्थानियो के मदद से पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी जिससे पुलिस द्वारा चोपन थाना अंतर्गत तेलगुड़वा के पास गिरफ्तार कर लिया गया।