म्योरपुर : सात वर्षों बाद भी बिच्छी नदी पर नही हो सकी टूटी पुलिया का निर्माण।

- ग्रामीणों ने लगातार 7 वर्षो से अनदेखी का लगाया आरोप।
म्योरपुर/ सोनभद्र / पंकज सिंह – सोन प्रभात
म्योरपुर विकास खण्ड के पिण्डारी ग्राम पंचायत में स्थित बिच्छी नदी पर बनी पुलिया निर्माण के दूसरे वर्ष में ही बह गई। आलम यह है चार माह इस रास्ते पर आवागमन बाधित हो जाता है बच्चे स्कूल नही जा पाते मरीज व गर्भवती महिलाएं अस्पताल नही पहुंच पाते। समस्या देखते हुए ग्रामीण 7 वर्षो से इस पुलिया पर बांस बल्ली के सहारे एक पुलिया का निर्माण करते है।

बताते चले कि टूटी पुलिया की खबर क्षेत्रीय व नेशनल लेबल पर भी खूब चली थी जिसे प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने प्रमुखता के साथ चलाया था। खबर चलने के बाद पूर्व विधायक हरिराम चेरो ने पुलिया के मामले को संज्ञान लिया था तथा मात हतो को निर्देशित किया था। देखते ही देखते उनके कार्यकाल के पांच वर्ष बीत गया लेकिन पुलिया ज्यो की त्यों ही रख गयी। बीते विधानसभा चुनाव में सभी दल के नेताओ से ग्रामीणों ने पुलिया निर्माण की बात रखी थी। जिसे सभी नेताओं एक एक कर के सरकार बनते ही निर्माण कराने का वादा किया था, चुनाव जीतने के बाद पुलिया निर्माण का दावा खोखला साबित हो रहा है।

श्याम मनोहर यादव,रविचंद्र यादव,राजेश यादव,निर्मल यादव,गगनराम,मनबोध ने बताया की अब रासपहरी निवासी राम दुलार सिंह गोड़ विधायक चुने गए है। उनसे हम ग्रामीणों को बड़ी उम्मीद है जो भी बजट उनका आएगा उसमे इस पुलिया का निर्माण जरूर होगा सूत्रों की माने तो भारतीय जनता पार्टी के विधायक श्री गोड़ द्वारा जीतने के तुरंत बाद ही बिच्छी नदी पर टूटी पुलिया निर्माण का प्रस्ताव भेज दिया गया ।धन आते ही निर्माण कार्य सुरु किया जाएगा ऎसी उम्मीद ग्रामीणों को है।