प्रदूषण का मुद्दा उठाकर रानी अग्रवाल ने बढ़ाई बढ़त।

विंध्य नगर / सिंगरौली – सुरेश गुप्त ग्वालियरी/ सोन प्रभात
सिंगरौली विधान सभा संख्या 80 विंध्य क्षेत्र की सबसे महत्व पूर्ण सीट मानी जाती रही है क्यों कि यहां का जन प्रतिनिधि अनेक सरकारी और गैर सरकारी औद्योगिक संस्थानों का भी प्रतिनिधित्व करता है, इस जिले से राजस्व इतना मिलता है कि यहां विकास की गंगा बह सकती है, यहां के माननीय प्रतिनिधियों से प्रयास भी किए है परंतु अभी प्रयास धरातल पर उतरे नही है, जैसे माइनिंग कॉलेज, एयरपोर्ट एवम अन्य जन कल्याणी योजना जैसे रीवा सड़क मार्ग।

इन मुद्दों को छोड़ दे तो सबसे गंभीर मुद्दे जैसे बेरोजगारी, विस्थापन, श्रमिको का उत्पीड़न और इससे भी बड़ा मुद्दा पर्यावरण एवम दूषित हवा और पानी है!! औद्योगिक संस्थानों से निकलने वाला काला धुवां आसमान तथा पानी को भी प्रदूषित कर रहा है। यहां का चुनाव भी इन्ही मुद्दों पर लड़ा जा रहा है!! इस संदर्भ में जब आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी ,प्रदेश अध्यक्ष एवम महापौर श्री मती रानी अग्रवाल से सवाल किया तो उन्होंने बताया प्रदूषण,विस्थापन,मजदूरों का शोषण तथा स्थानीय लोगों को रोजगार दिलाना तो मेरा मुख्य मुद्दा है ही, परंतु बिजली पानी स्वास्थ्य,सड़के भी हमारी प्राथिमकता है, प्रदूषण तथा पर्यावरण के बचाव के लिए नगर निगम के माध्यम से भी विशेष प्रयास कर रही हूं, अविलंब स्मोक गन इस शहर को उपलब्ध करा दी जाएगी।

सफाई कर्मचारियों की समस्या हो या रेहड़ी वालों की या फिर ऑटो चालकों की समस्या सभी का निवारण मेरे प्रमुख कार्यों में है। मेरा चुनाव चिन्ह झाड़ू ही इस जिले के अव्यवस्थाओं एवम गंदगी को साफ करेगा ।