बभनी: सपा नेता पर ब्लाक प्रमुख बनाने के नाम पर पैसा वसूलने व गाली गलौच करने का आरोप।

उमेश कुमार -बभनी, सोनभद्र (सोनप्रभात)
बभनी । ब्लाक प्रमुख की दावेदारी और ब्लाक प्रमुख बनाने के नाम पर पाँच वर्ष पहले पैसा वसूलने का आरोप महिला क्षेत्र पंचायत सदस्य ने सपा नेता पर लगाया है। जब महिला पैसा मांगने लगी तो सपा नेता ने गाली गलौच व जातिसूचक शब्द के प्रयोग कर जलील किया। महिला ने पुलिस अधिक्षक को पत्र भेज कर जांच की मांग की है। विकास खण्ड बभनी मे गुड्डी देवी पत्नी महेश प्रसाद 2015 में क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्वाचित हुई। इसके बाद दुद्धी निवासी सपा के वरिष्ठ नेता ने महिला को प्रमुख बनाने के नाम पर पैसे की मांग की। पैसा न होने पर प्रमुख बनने के लिए महिला ने जमीन बेच कर तीन लाख रूपये दिया। लेकिन महिला को पार्टी से टिकट भी नही मिला और न ही प्रमुख बन पायी । बाद में महिला जब रकम वापस मांगने लगी तो उसे गाली गलौच करने लगे, साथ ही जाति सुचक शब्दो से नेता ने महिला व उसके श्वसुर पर प्रयोग किया। पीड़ित महिला ने पुलिस अधिक्षक, जिलाधिकारी को पत्र भेज कर मामले की जांच कर कार्यवाही की मांग की है ।