मुख्य समाचार
डाला पुलिस ने भारी मात्रा में देशी शराब बनाए जाने वाला लहन किया नष्ट।

संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरि – डाला/सोनभद्र – सोन प्रभात
डाला सोनभद्र।स्थानीय पुलिस चौकी द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध बरामदगी को लेकर चलाए जा रहे हैं लगातार अभियान में आज शुक्रवार की शाम चौकी प्रभारी की टीम द्वारा बाड़ी सिक्टहवा टोला में छापेमारी कर भारी मात्रा में लहन नष्ट किया गया।

चौकी प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर द्वारा लगातार अवैध नशे के कारोबार में शामिल लोगों के खिलाफ चल रहे अभियान से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है चौकी प्रभारी द्वारा आज शुक्रवार दोपहर को बाड़ी सिकटहवा टोला मैं छापेमारी कर भारी मात्रा में लहान नष्ट किया गया इस दौरान टीम मे धरा चौकी प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर, पुनीत सिंह ,रविकांत यादव, रहे मौजूद।
