पं0 व्रज भूषण मिश्र “ग्रामवासी” जी की मनी 26वीं पुण्यतिथि।

डाला संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरि – सोन प्रभात
चोपन,सोनभद्र।प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी,निर्भीक पत्रकार,गांधीवादी विचारक,जनपद के प्रथम विधायक पं0 ब्रज भूषण मिश्र “ग्रामवासी” दादा की 26वीं पुण्यतिथि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बीते शुक्रवार को चोपन नगर के सोन तट पर स्थित ग्रामवासी सेवा आश्रम में श्रद्धा पूर्वक मनाया गया।

पुण्यतिथि कार्यक्रम की अध्यक्षता कृपाली स्मृति संस्थान लखनऊ की महासचिव एवं ग्रामवासी सेवा आश्रम की संस्थापक,अंतर्राष्ट्रीय वायलिन वादक,वरिष्ठ लेखिका शुभाशा मिश्रा जी ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्रामवासी दादा के चित्र पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर वंदे मातरम गान के साथ किया गया ।

कार्यक्रम का स्वागत संबोधन वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक सनोज तिवारी जी ने करते हुए उपस्थित अतिथियों का स्वागत व आभार प्रकट करते हुए कहा कि ग्रामवासी दादा के विचार एवं कृत्य वर्तमान एवं आने वाली पीढ़ी को देश समाज के लिए कार्य करने की प्रेरणा देता है। पुण्यतिथि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सदर विधायक माननीय भूपेश चौबे जी ने कहा कि ग्रामवासी दादा देश की स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों की यातनाओं को सहा और आजादी के बाद प्रथम विधायक के रुप में जनपद सोनभद्र के वनांचल कहे जाने वाले आदिवासी,बनवासी एवं ग्राम वासियों के विकास के लिए जीवन के अंतिम समय तक संघर्ष करते रहे ।


कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि चोपन नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उस्मान अली, ओबरा नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती प्राण मति देवी, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी राकेश शरण मिश्र ,प्रख्यात कवित्री रचना तिवारी, दूरदर्शन के जिला संवाददाता श्री सुनील तिवारी, गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट के संस्थापक रवि प्रकाश चौबे, थाना अध्यक्ष जुगैल अरविंद मिश्रा ने भी दादा जी के चित्र पर पुष्पांजलि एवं संबोधन कर नमन किया। ग्रामवासी दादा जी के पुण्यतिथि कार्यक्रम में समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति को सम्मानित करने के क्रम में नशा मुक्ति का विशेष अभियान चलाकर लोगों को व्यसन मुक्ति का मार्ग दिखाने वाले तथा अपने शरीर के प्रत्येक अंग को दान करने वाले वरिष्ठ समाजसेवी डाला निवासी श्री अखिलेश पांडे जी को ग्रामवासी सेवा आश्रम की संस्थापक एवं मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में आश्रम की संस्थापक शुभाशा मिश्रा ने आगंतुक अतिथियों को स्वलिखित पुस्तक भेंट कर सम्मान एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ पत्रकार एवं अधिवक्ता विवेक पांडे ,भाजपा मंडल अध्यक्ष चोपन सुनील सिंह,डाला व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश जैन,अर्जुन सिंह संतोष सोनी,मिथिलेश भारद्वाज,संजय केसरी,ज्ञानेंद्र पाठक ,नीरज अग्रहरि ,ओम प्रकाश जी,डॉक्टर शिवानंद पांडे,अनुपम त्रिपाठी मनमोहन,घनश्याम चौधरी ,विनोद सिंह बंटी,इत्यादि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेश अग्रहरि ने किया ।