gtag('config', 'UA-178504858-1'); Sonbhadra News : तांत्रिक बनकर करते थे ठगी, गिरोह पकड़ा गया। - सोन प्रभात लाइव
क्राइममुख्य समाचार

Sonbhadra News : तांत्रिक बनकर करते थे ठगी, गिरोह पकड़ा गया।

सोनभद्र/ सोनप्रभात –  वेदव्यास सिंह मौर्य

सोनभद्र (Sonbhadra) रॉबर्ट्सगंज थाना  में  श्रीमती मंजुलता मौर्या पत्नी श्याम किशोर मौर्या निवासी ग्राम व पोस्ट अक्छोर  द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि दो अनजान व्यक्ति द्वारा अपने आप को बाबा बताकर छलपूर्वक नाम पता पूछने के बहाने अपनी बातों में फसांकर वादिनी का गहना व पर्स (जिसमें गले का चैन, कान का झूमका, मंगल सूत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, 2500 रूपया व मोबाईल) लेकर चले गये। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-085/2023 धारा 406,420 भा0द0वि० बनाम दो व्यक्ति नाम पता अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत हुआ।

कैसे पकड़े गए ?

मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी श्री यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) तथा क्षेत्राधिकारी नगर को विशेष निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के क्रम में तथा क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 02.03.2023 को उ0नि0 संजय कुमार सिंह मय हमराह हे0का0 अमित कुमार सिंह, का0 अल्पित कुमार सोनकर मय सरकारी वाहन जीप UP64G0313 मय चालक का० विश्वरंजन प्रताप चौबे के बिनावर देख भाल क्षेत्र के रोकथाम जुर्म जरायम नगर क्षेत्र में हो रहे ठगी व भोले-भाले लोगो को अपने जाल में फँसाकर जेवर लेकर चापत हो जाने वाले गिरोह के संबंध में बढौली चौराहे पर थाने के सेकेण्ड मोबाइल के उ०नि० अफरोज आलम, का० आशीष कुमार यादव व हे0का0 नवीन चौरसिया के साथ पुलिस बुथ में बैठकर ठगी गिरोह की संदिग्ध व्यक्तियों व बरामद के संबंध में आपस में चर्चा कर रहे थे,  कि जरिये मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि दो मोटर साइकिल पर सवार चार व्यक्ति जो दिनांक 22.02.23 को हाइड्रिल मैदान के सामने तांत्रिक विद्या का भय व झांसे में लेकर चैन मंगल सुत्र व झुमका लेकर चम्पत हो गये थे। जिसके बारे में मैने आपको कल ही बताया है। वही दोनो मोटर साइकिल चुर्क स्टेशन के पास खड़ी है तथा उस पर बैठे चारो व्यक्ति बीडी पिते हुए आपस में बात कर रहे हैं। जिसके पास दो बैग भी है। मुखबीरी सुचना पर विश्वास कर मुखबीरी सुचना से हमराही कर्मचारी गण व सेकेण्ड मोबाइल के उ0नि0 अफरोज आलम से बात विमर्श कर आपस में दो टीम बनाकर मय मुखबीर मय हमराह चुर्क रेलवे स्टेशन से पहले पहुँचकर दोनो वाहनों को सड़क किनारे खड़ाकर मय मुखबीर मय हमराह दबे पाँव स्टेशन के तरफ बढ़ रहे थे कि दुर से दो मोटर साइकिल पर दो लोग बैठे व दो व्यक्ति खडा होकर आपस में बात कर रहे हैं। मुखबिर खास ने इशारा करके बताया कि यही दोनो मोटर साइकिल व चारो व्यक्ति है। जिसके बारे में मैने आपको सुचना दिया है मुखबीर खास को मौके से रुखसत कर धीरे-धीरे मोटर साइकिल के पास पहुँचा तो वहाँ पर मौजूद चारो व्यक्ति हम पुलिस वालो को देखकर इधर-उधर हटना चाहे कि पुलिस वाले हिकमत अमली से घेरकर पकड़ लिया। अभियुक्त गण के कब्जे से बरामदगी / गिरफ्तारी व अन्य साक्ष्य संकलन के आधार पर जुर्म धारा 120B,506,467, 468, 471 भा0द0वि0 की बढ़ोत्तरी की गयी। मु0अ0सं0-85/2023 धारा 420,406,120B, 506,467, 468, 471 भा0द0वि0 में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

1. हुसैन पुत्र नजरुदीन, नि0 ठंडानाला, थाना गदरपुर (गुलरभोज), जिला उधम सिंह नगर, उत्तराखण्ड उम्र करीब 45 वर्ष
2. इकबाल पुत्र मो0 शराबुद्दीन, नि० ठण्डानाला, थाना गदरपुर (गुलरभोज), जिला उधम सिंह नगर, उत्तराखण्ड उम्र करीब 32 वर्ष
3. खालिक पुत्र लियाकत अली नि0 ठण्डा नाला, थाना गदरपुर (गुलरभोज), जिला उधमसिंह नगर उत्तराखण्ड उम्र करीब 25 वर्ष
4. इस्लाम पुत्र अशरफ, नि० कर्मलीपुर, थाना गजरौला, जिला अमरोहा, उ०प्र० उम्र करीब 40 वर्ष ।

बरामदगी का विवरण:-

दो अदद चैन, दो अदद कान का झुमका व कनफुल एक अदद लाकेट (पीला धातु) एक अदद चैन, चार अदद बिछिया, एक अदद चन्द्रमा (सफेद धातु), तीन डिब्बा अंगुठी का पत्थर (नग), दो अदद नम्बर प्लेट, दो अदद मोटर साइकिल की बरामदगी की गयी।

पूछताछ का विवरण:-

पूछने पर बताये कि हम तीन लोग उत्तराखण्ड तथा एक आदमी उधम सिंह नगर से सटे अमरोहा का रहने वाला है हम लोग जात के मुसलमान है फकीरी का काम करते थे। परन्तु इधर काफी वर्षों से उत्तर प्रदेश बिहार, झारखण्ड, म०प्र०, छत्तीसगण आदि राज्यों में जाकर अंगुठी, पत्थर नग, तांत्रिक विद्या जादू दिखाकर भोली भाली महिलाओ को भूत प्रेत से परेशानी बताकर एक सुनयोजित षड्यंत्र का जाल बिछाकर पहले हम लोगो में से दो लोग महिला से किसी का पता पुछते है। धीरे-धीरे उससे बात करने लगते है बातो में फँसाकर महिला के शरीर पर सोने का गहना, चैन, झुमका मंगलसुत्र आदि के तरफ इशारा करके ठगी करने के इरादे से बताते है कि आपका सोना अशुद्ध हो गया इसलिए आप परेशान है घर में कलह द्वेष है तथा आपका अमुख सदस्य गुजर गया था घोर विपत्ति आने वाली है। यदि अपना भला या निवारण चाहती हैं तो अपने पहने गहने शुद्धीकरण करा लें उसी समय हम लोगो में से दो लोग और आ जाते है तथा बिना कुछ कहे अपनी परेशानी बताकर अपना अंगुठी या चेन देकर बताये गये 51 कदम आगे चलकर पिछे न देखकर घुम कर आते हैं। फिर उनका समान वापस कर दिया जाता है। जिसको देखकर मौके पर मौजूद भोली भाली महिला कपटपुर्ण जालसाजों में फंसकर विश्वाश कर अपना तन का गहना उतारकर शुद्धीकरण करने के लिए रुमाल या पर्श मे रखकर ले लिया जाता है तथा चालीस कदम बिना पिछे देखे जाने के लिए कहा जाता है। जब तक वापस लौटकर आती हैं। हम लोग फरार हो जाते कभी कोई देख भी लेता है। तो हम चारो लोग उसको धमकाकर फरार हो जाते हैं तथा फिर दुसरे दिन दुसरे शहर में जाकर होटल लाज में रूक जाते हैं। फिर अगले दिन दुसरे घटना का अंजाम देने के लिए योजना बनाते हैं तथा अपने खर्च हेतु उन गहनो में से कुछ बेचकर अपना खर्च चलाते हैं। शेष रखे रहते है कि सारी घटनाओं के बाद सारा जेवर बेचकर पैसा बराबर बराबर बांट लेते तथा घटना में मोटर साइकिल पर जिस राज्य के जिस जिले में जाते है। वहां का फर्जी नम्बर प्लेट बना लेते है तथा अपना नम्बर प्लेट बैग में रख लेते है। घटना के बाद अपना नंबर प्लेट बदल लेते है। यह काम हम लोग काफी वर्षों से करते है कई बार पकडे भी गये है। जेल भी गये है फिर भी हम लोग इसको अपना व्यवसाय बना लिए है तथा पेशेवर हो गये है इसी से हम लोगो का परिवार की गृहस्थी चलती है।

आपराधिक इतिहास :-

1. मु0अ0सं0-32/2023 धारा 406,420 भादवि थाना पिपरी जनपद सोनभद्र 2. मु0अ0सं0-85/2023 धारा 420, 406, 120B, 506, 467, 468, 471 भा0द0वि०

गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम:-

1. उ0नि0 संजय कुमार सिंह प्रभारी चौकी कस्बा व थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
2. उ0नि0 अफरोज आलम थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र ।
3. हे0का0 अमित कुमार सिंह चौकी कस्बा व थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र ।
4. हे0का0 नवीन कुमार चौरसिया थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र।
5. का0 आशीष कुमार थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र । 6. का0 अल्पित सोनकर चौकी कस्बा व थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र ।
7. का0 विश्वरंजन प्रताप चौबे चौकी कस्बा व थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र ।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close