मुख्य समाचार
दुद्धी : प्रशासनिक अधिकारियों ने फ्लैगमार्च कर होलिका दहन स्थल का लिया जायजा।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी/ सोनभद्र|होली के मद्देनजर गुरुवार की शाम प्रशासनिक अधिकारियों ने क़स्बे में फ्लैगमार्च किया और क़स्बे में शांति व्यवस्था का जायजा| कोतवाली परिसर से निकलकर उपजिलाधिकरी श्याम प्रताप सिंह व सीओ आशीष मिश्रा ने फ्लैगमार्च करते हुए माँ काली मंदिर के समीप स्थित होलिका दहन स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया ,उन्होंने उक्त स्थल पर साफ सफाई चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए| इस दौरान प्रभारी निरीक्षक सुभाष राय,क़स्बा इंचार्ज संजय सिंह ,एसआई एनामुल हक के साथ भारी संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद रहे। तथा अन्य गणमान्य नागरिक रहे।