मुख्य समाचारआम मुद्दे
बभनी-: बिजली बिल बकाएदारों के खिलाफ चलेगा अभियान।

- कनेक्शन लेने के बाद 2052 नधिरा में ऐसे उपभोक्ता हैं जिन्होंने नही किया शुल्क अब तक एक भी बार जमा।
उमेश कुमार , सोनप्रभात – बभनी – सोनभद्र –
बभनी । बिजली विभाग बकाएदारों से बिल वसूली के लिए व्यापक स्तर से अभियान चलाने की तैयारी में है। विकास खंड म्योरपुर के विद्युत उपकेंद्र नधिरा में 2052 ऐसे उपभोक्ता है जो कनेक्शन लेने के बाद एक बार भी बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है।
विधुत विभाग के अवर अभियन्ता महेश कुमार ने बताया कि ऐसे बकाएदारों के खिलाफ ऊर्जा विभाग के निर्देश पर चरणबद्ध कारवाई की जाएगी।
ऐसे सभी बकाएदार उपभोक्ताओं की बिजली काट दी जाएगी तथा 25 हजार रुपये से अधिक के सभी बकायेदारों के खिलाफ आरसी जारी होगी। अवर अभियंता ने कहा बिजली काटे जाने पर बिना बकाया जमा किए यदि लाईन जोड़ा जाता है तो संबंधित उपभोक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।