दुद्धी-: कार्यदाई संस्था की लापरवाही के कारण लौआ नदी रपटा बहा, NH39 मार्ग बाधित।

- 👉जिलाधिकारी सोनभद्र व उप जिलाधिकारी दुद्धी गैर जिम्मेदार कार्यदाई संस्था पर करें कठोर कार्रवाई।
- 👉लगभग 30 -50 किलोमीटर मुर्धवा रेणुकूट होकर वाहनों को जाना पड़ेगा जिससे होगी आर्थिक क्षति, NH39 (पूर्व NH75) मार्ग पर लगी वाहनों की लम्बी कतार ।
- 👉सोन प्रभात न्यूज गत दिनों वैकल्पिक रपटा क्षतिग्रस्त होने का जताया था अंदेशा।
दुद्धी – सोनभद्र
जितेन्द्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र लाइफ लाइन सड़क जो उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड,मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा आदि राज्यों को जोड़ने का सीधा एकमात्र सरल और सुगम रास्ता है, को तोड़कर नया वैकल्पिक रपटा बनाया गया है जिसमें घोर अनियमितता खुलेआम की गई।

उप जिला अधिकारी दुद्धी रमेश कुमार द्वारा कार्यदाई संस्था को सोन प्रभात न्यूज़ समाचार का संज्ञान लेकर क्षतिग्रस्त पुलिया के पास पहुंचकर मौका मुआयना करते हुए रपटा क्षतिग्रस्त होने पर कार्यदायी संस्था के खिलाफ कठोर कार्रवाई की चेतावनी दिया गया था l परंतु गैर जिम्मेदार और निरंकुश संस्था द्वारा कोई ठोस उपाय नहीं किया गया, जो अपने कर्तव्य का खुल्लम खुल्ला घोर विलोप हैं।
- इसे भी पढ़े(पूर्व प्रकाशित खबर )-
दुद्धी-: पहली बरसात में लौआ नदी रपटा लें रहा अन्तिम सांस, नदियां उफान पर।
श्रीमान उप जिलाधिकारी महोदय दुद्धी, श्रीमान जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र कार्यदाई संस्था के खिलाफ विधिक कार्रवाई करें जिससे कोई भी संस्था जनता के टैक्स से खिलवाड़ ना कर सके l अब आवागमन के लिए लगभग 30-50 किलोमीटर बेवजह जनता पर आर्थिक अधिभार होगा, जिसका जिम्मेदार कौन होगा ? शासन द्वारा निर्देशित डायवर्ड रूट पर वाहन लेकर जाएं।
- इसे भी पढ़े( दुद्धी एसडीएम ने खबर चलने के बाद लिया था जायजा)
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह ने कंपनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग उप जिलाधिकारी दुद्धी एवं जिला अधिकारी सोनभद्र से की है।